LG Electronics IPO: GMP 26.14% पर, LG Electronics IPO बना निवेशकों का फेवरेट – जानें ताज़ा अपडेट

LG Electronics India IPO Latest Updates: इस IPO की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई और यह 9 अक्टूबर तक खुली रहेगी। पहले दिन IPO की सब्सक्रिप्शन 1.04 गुना हुई, जिसमें रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की अच्छी भागीदारी दर्ज की गई।

LG Electronics IPO Review

8 अक्टूबर 2025 तक GMP 26.14% पर पहुंच चुका है, जो इस IPO की मजबूत बाजार मांग को दर्शाता है। IPO की कीमत 1080 से 1140 रुपये के बीच तय की गई है, और अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को होगा। निवेशक इस IPO में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अपनी मुख्य कंपनी LG Electronics Inc. के जरिए ऑफर फॉर सेल के माध्यम से ₹11,607.01 करोड़ की धनराशि जुटाने वाली है।

यह IPO 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा, जिसमें रिटेल इन्वेस्टर से लेकर अन्य निवेशक भी अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं। इस IPO की लिस्टिंग 14 अक्टूबर 2025 को होगी और अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को किया जाएगा। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर होगी।

LG Electronics IPO Details: Price Band & Issue Size

IPO DateOctober 7, 2025 – October 9, 2025
Price Band₹1080 – ₹1140 प्रति शेयर
Issue Size₹11,607.01 करोड़
Total Shares10,18,15,859 शेयर
Sale TypeOffer For Sale
Face Value₹10 प्रति शेयर
Listing BSE,NSE
Market Capitalization₹77380.05 करोड़

कंपनी ने प्रति शेयर ₹10 फेस वैल्यू के साथ ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर की कीमत तय की है। इसके अनुसार रिटेल इन्वेस्टर 14,820 रुपये –13 शेयर और इसके मल्टीप्ल में आवेदन कर सकते हैं। इस IPO के तहत LG Electronics India अपने कर्मचारियों के लिए डिस्काउंट दे रही है। प्रति शेयर ₹108 की दर से कर्मचारी इस IPO में अपनी भागीदारी दर्ज कर सकते हैं।

LG Electronics Inc., जो इस IPO में 100% भागीदारी रखती है, इस IPO के बाद कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 85% हो जाएगी।

LG Electronics IPO Dates

IPO Open07 October, 2025
IPO Close09 October, 2025
Allotment10 October, 2025
Refund13 October, 2025
Share Transfer (Demat Account)13 October, 2025
Listing Date14 October, 2025

LG Electronics IPO Lot Size

ApplicationLot SizeAmountShares
Retail (Min)1 ₹14,82013
Retail (Max)13₹1,92,660169
S-HNI (Min)14₹2,07,480182
S-HNI (Max)67₹9,92,940871
B-HNI (Min)68₹10,07,760884

LG Electronics India Limited ने वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए 14% रिवेन्यू और 46% प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दर्ज किया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में ₹1,511 करोड़ का जबर्दस्त मुनाफा कमाया, लेकिन शेयरधारकों को ₹2,093 करोड़ यानी ₹185 प्रति शेयर का शानदार डिविडेंड भी दिया।

इस साल के पहले क्वार्टर में कंपनी ने ₹6,409 करोड़ की धमाकेदार कमाई दर्ज की और ₹680 करोड़ का प्रॉफिट रिपोर्ट किया। ऑपरेटिंग इनकम ₹958 करोड़ रही और टॉप लाइन के मुकाबले इसका मार्जिन 14.94% रहा। जून 30 तक, कंपनी के पास कैश बैलेंस ₹3,606 करोड़ था। यानी फाइनेंशियल्स में कंपनी ने न सिर्फ मजबूत प्रदर्शन किया बल्कि शेयरधारकों को भी अच्छा रिटर्न दिया।

क्योंकि इस पब्लिक ऑफर में कोई फ्रेश इश्यू नहीं है, इसलिए जो भी राशि जुटाई जाएगी, वह शेयरहोल्डर्स को ही दी जाएगी।

LG Electronics IPO Subscription Status (Day 1, Day 2, Final)

LG Electronics IPO Subscription अपडेट: LG Electronics का IPO निवेशकों के लिए खुला हुआ है अब तक यह आईपीओ मे 1.38 गुना सबस्क्राइब हुआ है जिसमे रीटेल निवेशकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पहले दिन 1.05 गुना सब्स्क्रिप्शन प्राप्त हुआ |

तारीख रिटेल (Retail)QIBNIIकुल (Total)
07 अक्टूबर 20251.050.493.301.38
08 अक्टूबर 20251.912.597.603.33
09 अक्टूबर 2025

LG Electronics IPO GMP (Grey Market Premium)

IPO का GMP फिलहाल ₹288 यानी कि 25.26% चल रहा है अगर आईपीओ मे इसी तरह की तेजी दिखाई देती है तो निवेशकों को लगभग ₹3744 का मुनाफा मिल सकता है |

तारीख IPO प्राइसजीएमपी (GMP)%अनुमानित मुनाफा
08 अक्टूबर 20251140₹28825.26%₹3744
07 अक्टूबर 20251140₹29826.14%₹3874
06 अक्टूबर 20251140₹318 27.89%₹4134
05 अक्टूबर 20251140₹25021.93%₹3250
04 अक्टूबर 20251140₹228 20.00%₹2964

LG Electronics India कंपनी का परिचय

LG Electronics India दो बड़े सेक्शन में काम करती है – होम अप्लायंसेस और एयर सॉल्यूशंस, और होम एंटरटेनमेंट। कंपनी ने मेड इन इंडिया कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में अपना धमाकेदार दबदबा बना लिया है, सिर्फ मोबाइल फोन को छोड़कर। भारत में LG का नाम कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में टॉप पर है – जैसे वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, पैनल टीवी, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव। कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, यह ऑफ़लाइन मार्केट में अपने वैल्यू मार्केट शेयर के हिसाब से सबसे आगे है। LG की यह डबल स्ट्रैटेजी – हाई डिमांड प्रोडक्ट + ऑफ़लाइन मार्केट में मजबूत पकड़ – इसे इंडियन कंज्यूमर्स की पहली पसंद बनाती है। यानी जब भी घर की जरूरत या एंटरटेनमेंट चाहिए, निवेशकों और ग्राहकों की नजर LG पर ही रहती है।

LG Electronics India का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹77,380.05 करोड़ है। 1997 में स्थापित, यह कंपनी होम अप्लायंसेस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल फोन को छोड़कर) बनाने और बेचने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स भारत और विदेश दोनों में B2C और B2B कस्टमर्स को बेचती है और साथ ही अपने सभी प्रोडक्ट्स के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विस भी देती है।

इस IPO में शेयर डिस्ट्रीब्यूशन इस तरह है – QIB शेयर ऑफर का 50% से ज्यादा नहीं, रिटेल शेयर ऑफर का 35% से कम नहीं और NII शेयर ऑफर का 15% से कम नहीं। इस IPO को Morgan Stanley India Co. Pvt. Ltd. मैनेज कर रही है और Kfin Technologies Ltd. इसके रजिस्ट्रार हैं। LG का यह IPO उन निवेशकों के लिए जबर्दस्त मौका है जो घर और एंटरटेनमेंट सेक्टर में तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं।

LG Electronics IPO Allotment Status Check: आईपीओ ऑलॉटमेंट कैसे चेक करें और लिंक ?

LG Electronics IPO Allotment Status चेक करने के लिए सबसे पहले IPO के RegistrarKfin Technologies Ltd. पर जाएं उसके ऑनलाइन “IPO Allotment / Application Status” पेज पर जाएँ → PAN / Application No. / DP-Client ID डालकर Search करें। नीचे पूरा प्रोसेस दिया गया है :-

Kfin Technologies Ltd IPO Allotment Status Check

ये भी पढ़ें : Tata Motors Demerger 2025: शेयरधारकों को मिलेगा दोनों कंपनियों में हिस्सा ,CV और PV व्यवसाय अब अलग होंगे, पूरी जानकारी

Tata Capital IPO Update: टाटा कैपिटल का सबसे बड़ा IPO, LIC और विदेशी निवेशकों की बड़ी भागीदारी जुटाए 4,642 करोड़ रुपए

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment