Meesho IPO: ई-कॉमर्स दिग्गज दिसंबर में लाएगा ₹6,000 करोड़ का इश्यू, SEBI से मंजूरी मिली

Meesho IPO: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च की तैयारी — ₹6,000 करोड़ जुटाने का प्लान!

भारत का तेजी से बढ़ता ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho अब स्टॉक मार्केट में एंट्री करने की तैयारी में है। कंपनी दिसंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में अपना IPO लॉन्च करने की योजना बना रही है।

जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब ₹4,250 करोड़ का फ्रेश इश्यू लाएगी, जबकि ₹1,500 से ₹2,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) रखा जाएगा। यानी कुल मिलाकर Meesho करीब ₹6,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में है।

कौन बेच रहा है अपनी हिस्सेदारी?

Meesho के कुछ बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा बेचने की सोच रहे हैं। इनमें कंपनी के संस्थापक Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal भी अपनी हिस्सेदारी का एक छोटा हिस्सा बेच सकते हैं। इसके अलावाँ Elevation Capital, Peak XV Partners (पहले Sequoia Capital India), Venture Highway, Y Combinator Continuity, और Golden Summit Limited जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

कौन हैं इस IPO के Lead Managers?

इस IPO के लिए कंपनी ने देश और विदेश के बड़े वित्तीय संस्थानों को बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया है। इनमें Kotak Mahindra Capital, JP Morgan India, Morgan Stanley India, Axis Capital, और Citigroup Global Markets शामिल हैं।

SEBI से मंजूरी और नई स्ट्रक्चरिंग

Meesho ने इस साल की शुरुआत में अपने Draft Papers (DRHP) दायर किए थे। इससे पहले कंपनी ने अपनी होल्डिंग स्ट्रक्चर को अमेरिका से भारत में शिफ्ट किया था ताकि घरेलू लिस्टिंग नियमों के अनुरूप रह सके और कॉम्प्लायंस को सरल बनाया जा सके। कंपनी को पिछले महीने ही SEBI से IPO लॉन्च की मंजूरी मिल गई है।

वित्तीय प्रदर्शन: घाटा बढ़ा

Meesho के Updated Draft Red Herring Prospectus (UDRHP) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का घाटा बढ़कर ₹3,941.7 करोड़ तक पहुँच गया है, जबकि FY24 में यह ₹327.6 करोड़ था। हालांकि, कंपनी का कहना है कि वह अब अपने रेवेन्यू मॉडल और यूनिट इकोनॉमिक्स पर ध्यान दे रही है ताकि आने वाले सालों में मुनाफे की दिशा में बढ़ा जा सके।

ये भी पढ़ें

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment