Meesho, Aequs और Vidya Wires की जोरदार एंट्री: तीनों लिस्टिंग ने खींचा बाजार का ध्यान

आज बाजार में तीन नई लिस्टिंग ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं। Meesho, Aequs और Vidya Wires—तीनों कंपनियों के शेयर अलग-अलग अंदाज़ में बाजार में उतरे और निवेशकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहे।

Meesho की धमाकेदार शुरुआत: 45–46% प्रीमियम पर डेब्यू

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho IPO Listing आज ,₹5,421 करोड़ का यह IPO सुबह करीब 10 बजे NSE और BSE पर लिस्ट हुआ। कंपनी के शेयर ने ज़ोरदार शुरुआत करते हुए इशू प्राइस पर लगभग 45–46% प्रीमियम पर ओपनिंग दी।


Meesho का प्राइस बैंड ₹105–₹111 रखा गया था और IPO को कुल 79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

लिस्टिंग से पहले, Meesho ने 2 दिसंबर को एंकर निवेशकों से ₹2,439 करोड़ जुटाए, जिसमें लगभग 22 करोड़ शेयर Gobal long-only funds, Domestic mutual funds और Sovereign wealth funds को बाँटे गए।


कंपनी ने बताया कि जुटाई गई राशि में से एक बड़ा हिस्सा,करीब ₹1,390 करोड़ Meesho Technologies Pvt Ltd (MTPL) में Cloud infrastructure को मजबूत करने के लिए उपयोग किया जाएगा |

Aequs ने 12.9% प्रीमियम पर दी एंट्री

एयरोस्पेस प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Aequs ने भी बुधवार को बाजार में अपनी शुरुआत की। कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों पर ₹140 पर लिस्ट हुए, जो इशू प्राइस ₹124 की तुलना में 12.9% प्रीमियम है।


Aequs का प्राइस बैंड ₹118–₹124 था और IPO का कुल साइज़ ₹921.81 करोड़ तय किया गया था |

IPO में ₹670 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹251.81 करोड़ का OFS शामिल था। कंपनी को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और IPO कुल मिलाकर 104.30 गुना सब्सक्राइब हुआ।


इस आईपीओ मे 2 दिसंबर को एंकर निवेशकों ने ₹413.92 करोड़ लगाए और 3.33 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे।

करीब 14 ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की वैश्विक क्लाइंट बेस, हाई एंट्री बैरियर्स और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को इसकी बड़ी ताकत बताते हुए पॉज़िटिव राय दी थी। यह इश्यू 3 से 5 दिसंबर तक खुला रहा।

Vidya Wires की फ्लैट लिस्टिंग, लेकिन बाद में बढ़त

कॉपर और एल्युमिनियम वायर बनाने वाली Vidya Wires का IPO भी इस हफ्ते चर्चा में रहा। कंपनी का ₹300 करोड़ का IPO 28.53 गुना सब्सक्राइब हुआ और जिसका प्राइस बैंड ₹48–₹52 तय किया गया था।

लिस्टिंग आज के दिन स्टॉक NSE पर ₹52, यानी इस्यू प्राइस के बराबर, पर खुला तो वहीं BSE पर शुरुआती प्राइस ₹52.13 रहा यानी पूरी तरह फ्लैट शुरुआत।

लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि लिस्टिंग के बाद स्टॉक में तेजी देखी गई और शेयर ₹56.03 तक पहुंच गया, यानी इशू प्राइस से 7.48% ऊपर और आज की ओपनिंग से 7.75% की बढ़त दिखी |

इस कंपनी की मार्केट कैप लगभग ₹1,108.76 करोड़ के आसपास है और यह Vidya Wires का IPO भी 3 से 5 दिसंबर तक खुला था।

कैसा रहा तीनों कंपनियों का लिस्टिंग डे?

  • Meesho: सबसे मजबूत लिस्टिंग—40%+ प्रीमियम
  • Aequs: स्थिर लेकिन सकारात्मक शुरुआत—12.9% प्रीमियम
  • Vidya Wires: फ्लैट ओपनिंग—लेकिन बाद में अच्छी तेजी

तीनों ही IPOs को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, सब्सक्रिप्शन नंबर भी मजबूत दिखे। हालांकि लिस्टिंग प्रीमियम और मार्केट रिस्पॉन्स हर कंपनी के लिए अलग रहा।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment