Mittal Sections IPO: स्टील सेक्टर का धमाकेदार SME इश्यू, जानिए कब खुलेगा, कितना है लॉट साइज और ग्रे मार्केट अपडेट

Mittal Sections IPO: स्टील सेक्टर में निवेशकों के लिए एक धमाकेदार मौका आ रहा है! Mittal Sections Ltd. अपना नया SME IPO लेकर बाजार में उतरने जा रही है, कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स बनाने के बिजनेस में है और इसका हेड ऑफिस गुजरात में स्थित है।

यह IPO 7 अक्टूबर 2025 से खुलने वाला है और 9 अक्टूबर 2025 तक ओपन रहेगा। वहीं, अलॉटमेंट 10 अक्टूबर 2025 को तय होने की उम्मीद है। यह IPO BSE SME प्लेटफॉर्म पर 14 अक्टूबर 2025 को लिस्ट होगा। कंपनी का यह इश्यू एक बुक बिल्ड इश्यू है, जिसकी कुल साइज ₹52.91 करोड़ रखी गई है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अपने बिजनेस एक्सपेंशन के लिए करेगी। इस इश्यू में कुल 37 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

IPO का प्राइस बैंड ₹136 से ₹143 प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 1,000 शेयरों का है। रिटेल निवेशक के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹2,86,000 (2,000 शेयर) और HNI निवेशकों के लिए ₹4,29,000 (3,000 शेयर) रखा गया है। हर शेयर का Face Value ₹10 है और 35% एलोकेशन इंडिविजुअल निवेशकों के लिए तय किया गया है। इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं Wealth Mine Networks Pvt. Ltd., जबकि रजिस्ट्रार है Bigshare Services Pvt. Ltd.

कंपनी ने बताया है कि इस IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कई अहम कामों में किया जाएगा। करीब ₹208.88 मिलियन रुपये जमीन खरीदने, नई फैक्ट्री बिल्डिंग बनाने और प्लांट व मशीनरी लगाने में लगाए जाएंगे। इसके अलावा ₹150 मिलियन रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और ₹50 मिलियन रुपये कंपनी के कुछ secured loans की रीपेमेंट या प्रीपेमेंट के लिए उपयोग होंगे। बची हुई राशि जनरल कॉरपोरेट पर्पज़ में इस्तेमाल की जाएगी।

Mittal Sections Ltd. की स्थापना साल 2009 में हुई थी। कंपनी बेसिक आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है। यह mild steel sections और structural steel products जैसे MS flat bars, round bars, angles और channels बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स “MSL-MITTAL” ब्रांड नाम से बेचे जाते हैं, जो अपनी क्वालिटी, मजबूती और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स के लिए मशहूर हैं।

31 मई 2025 तक कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स चांगोदर, अहमदाबाद (गुजरात) में हैं, जिनकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 36,000 MTPA है। कंपनी अब अपने एक्सपेंशन प्लान्स पर काम कर रही है और लक्ष्य है कि FY2026 तक यह क्षमता बढ़ाकर 96,000 MTPA तक पहुंचाई जाए।

31 जुलाई 2025 तक कंपनी में 51 स्थायी कर्मचारी कार्यरत थे, जिन्हें कई कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स का भी सहयोग प्राप्त है।

अगर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी की Revenue FY 2023 में ₹167.18 करोड़, FY 2024 में ₹161.48 करोड़, और FY 2025 में ₹136.86 करोड़ रही है। वहीं 2 महीने FY 2026 में कंपनी ने ₹28.15 करोड़ की कमाई की है। कंपनी का Net Profit भी लगातार बढ़ रहा है — FY 2023 में ₹0.56 करोड़, FY 2024 में ₹1.89 करोड़, और FY 2025 में ₹3.61 करोड़ रहा है, जबकि 2M FY 2026 में कंपनी ने ₹1.47 करोड़ का मुनाफा कमाया है।

अगर बात करें ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की, तो Mittal Sections IPO में हल्की-फुल्की गतिविधि देखी गई है लेकिन अभी तक कोई खास तेजी या गिरावट नहीं दिखी है — यानी GMP फ्लैट चल रहा है। अगर आने वाले दिनों में स्थिति ऐसी ही बनी रही, तो इश्यू के अपर प्राइस बैंड ₹143 के हिसाब से यह IPO BSE पर करीब ₹143 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है। यानी फिलहाल ग्रे मार्केट से ना प्रीमियम का संकेत मिल रहा है और ना ही डिस्काउंट का।

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment