OYO IPO Update: ₹6,650 करोड़ जुटाने की तैयारी ,Bonus Share के साथ IPO लाने की तैयारी में OYO

OYO IPO को लेकर बड़ी हलचल, सेबी के पास पेपर जमा। ₹6,650 करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनी को Shareholders की मंज़ूरी।

मंगलवार को सेबी के पास दाखिल किए गए फाइलिंग के अनुसार, OYO की मुख्य कंपनी PRISM को IPO के ज़रिए ₹6,650 करोड़ जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंज़ूरी मिल गई है।

मौजूदा जानकारी के अनुसार यह IPO फ्रेश इशू के ज़रिए लाया जाएगा। हालांकि इस IPO को अभी SEBI से मंज़ूरी मिलना बाकी है, और इसका लॉन्च पूरी तरह से मार्केट परिस्थिति पर निर्भर करेगा कि यह IPO कब तक आएगा।

20 दिसंबर 2025 को हुई Extraordinary General Meeting (EGM) में Secured Shareholders (जिनके पैसे पर कंपनी की Security/Guarantee होती है) ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है।

कैसा रहा IPO मार्केट कुछ सालों में

साल 2025 में 100 से ज़्यादा कंपनियों ने IPO के ज़रिए ₹1.76 लाख करोड़ से अधिक का फंड जुटाया है। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले ज़्यादा है, जब 2024 में करीब ₹1.6 लाख करोड़ IPO के ज़रिए जुटाए गए थे, जिसमें 90 कंपनियों ने हिस्सा लिया था।

यही सिलसिला उससे पिछले साल यानी 2023 में भी देखने को मिला था, जब 57 कंपनियों ने कुल ₹49,436 करोड़ जुटाए थे।

इस साल कई कंपनियों को IPO के लिए SEBI से अप्रूवल यानि की मंजूरी मिल चुकी है, जिनमें करीब 75 कंपनियां शामिल हैं। वहीं, लगभग 100 कंपनियां अभी SEBI की मंज़ूरी का इंतज़ार कर रही हैं ताकि वे IPO ला सकें।

OYO IPO की रेस में Reliance Jio, SBI Mutual Fund और PhonePe जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं, जो जल्द ही अपना IPO लाने की तैयारी में हैं।

मौजूदा शेयरधारकों ने 1:19 Bonus Share को भी मंज़ूरी दी है। इसका मतलब है कि हर 19 शेयर पर 1 एक्स्ट्रा शेयर शेयरहोल्डर्स को मिलेगा।

OYO कंपनी के बारे में

OYO एक ऐसी कंपनी है जो Online Platform के ज़रिए लोगों को Hotel Rooms, Vacation Homes और रहने की दूसरी जगहें बुक करने की सुविधा प्रदान करती है।

लोग अपनी पसंदीदा जगह, Dates और Payment Details डालकर अलग-अलग ऑप्शन (जैसे Resorts, Corporate stay, Vacation Homes आदि) में से Room चुनकर आसानी से Booking कर सकते हैं।

OYO गुरुग्राम की एक कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2012 में Ritesh Agarwal ने की थी। कंपनी अब तक करीब ₹31,163 करोड़ (लगभग $3.47B Funding) जुटा चुकी है और इसकी मौजूदा Valuation करीब ₹36,000 करोड़ है।

OYO के Booking.com, Treebo जैसे कई प्रतिद्वंद्वी है और जुलाई 2025 तक कंपनी में 1,557 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जो पिछले साल के मुकाबले कम हैं।

वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल–जून तिमाही में OYO का Profit After Tax (PAT) ₹200 करोड़ तक पहुँच गया। इस दौरान कंपनी की रेविन्यू 47% बढ़कर ₹2,019 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल 2025 की इसी तिमाही में रेविन्यू ₹1,371 करोड़ थी।

ये भी पढ़ें

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment