SAEL IPO News: Norwegian Fund ने किया $20 Million का निवेश, कंपनी को IPO से पहले बड़ा बूस्ट

भारत की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी SAEL Industries Ltd. को विदेशी निवेश का बड़ा सहारा मिला है। नॉर्वे की सरकारी फंडिंग एजेंसी Norfund (Norwegian State Fund) ने कंपनी में करीब $20 मिलियन (लगभग ₹166 करोड़) का ताज़ा निवेश किया है। इस निवेश के साथ Norfund का SAEL में कुल निवेश बढ़कर $130 मिलियन तक पहुँच गया है।

यह निवेश कंपनी के आने वाले IPO (Initial Public Offering) से पहले किया गया है, जिससे साफ है कि विदेशी निवेशकों का भरोसा भारत के ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर लगातार बढ़ रहा है।

Norfund का निवेश कैसे किया गया?

Norfund ने यह राशि Compulsorily Convertible Preference Shares (CCPS) के ज़रिए निवेश की है। पहले हुए ट्रांज़ैक्शन्स की तरह, ये शेयर कंपनी के भारतीय एक्सचेंजों पर लिस्ट होने के बाद इक्विटी शेयरों में बदल जाएंगे।

फंड का इस्तेमाल SAEL अपने क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में करेगी, जिन पर कंपनी ने पहले से बिडिंग जीत रखी है।

SAEL का क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो

कंपनी के पास लगभग 8.3 गीगावॉट (GW) के सोलर प्रोजेक्ट्स (ऑपरेशनल और पाइपलाइन में) हैं। इसके अलावा, 3.5 GW सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और करीब 165 मेगावॉट एग्री-वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट्स हैं।
SAEL के पास पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में 11 बायोमास पावर प्लांट्स भी मौजूद हैं।

कंपनी ने ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में एक 5 GW सोलर सेल और 5 GW सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री स्थापित करने के लिए करीब ₹8,200 करोड़ का निवेश करने की योजना बनाई है। यह कदम भारत में सोलर एनर्जी प्रोडक्शन को नए स्तर पर ले जाने की दिशा में माना जा रहा है।

IPO की तैयारी और फाइनेंशियल ग्रोथ

SAEL फिलहाल अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने की प्रक्रिया में है। IPO से कितनी राशि जुटाई जाएगी, यह कंपनी ने अभी तय नहीं किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की बायोमास और पावर प्रोडक्शन बिजनेस से आय लगभग दोगुनी बढ़कर ₹687 करोड़ तक पहुंच गई है, जो FY23 में ₹343 करोड़ थी। कंपनी का लक्ष्य FY27 तक ₹3,094 करोड़ की राजस्व प्राप्ति करने का है।

ये भी पढ़ें :

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment