Sedemac Mechatronics IPO Draft News Hindi : भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक नई कंपनी अपनी एंट्री करने जा रही है। Sedemac Mechatronics ने हाल ही में अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को दायर किया है और अब कंपनी IPO के जरिए पूंजी जुटाने की तैयारी में है।
TradingView (Reuters) की 11 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस Upcoming IPO के तहत 8 मिलियन (80 लाख) शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) पेश करेगी। इसका मतलब है कि प्रमोटर्स अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे।
आईपीओ के लिए कंपनी ने ICICI Securities, Avendus Capital, और Axis Capital को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है।
यह कदम इस बात का संकेत है कि Sedemac Mechatronics अब अपने बिजनेस विस्तार और फंड जुटाने के अगले चरण में प्रवेश कर रही है। इसे भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक अहम विकास के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि, अभी तक IPO की साइज, प्राइस बैंड, ओपनिंग-क्लोजिंग डेट और लिस्टिंग डिटेल्स जैसी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी के अगले अपडेट्स पर नजर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
- Manipal Payment IPO फाइल हुआ SEBI में – ₹400 करोड़ जुटाने की तैयारी, Promoters बेचेंगे 1.75 करोड़ शेयर
- IPO से पहले Emmvee Photovoltaic ने जुटाए ₹1,304 करोड़ Anchor Investors से
