SpaceX IPO News: आईपीओ के चल रहे मौसम मे स्पेस टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल तेज के लिए Elon Musk ने इस मार्केट मे भी तूफान लाने की तैयारी मे जुटते नजर आ रहे है।
एलन मस्क ने बुधवार रात “X” पर यह Indirectly इशारा किया कि उनकी कंपनी SpaceX अगले साल मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। ArsTechnica की रिपोर्ट जिसे मस्क ने “Accurate” कहा जिससे इस आईपीओ को लेकर काफी हद तक कान्फर्मैशन मिलता है |
अनुमान है कि IPO आते ही कंपनी का वैल्यूएशन $1 ट्रिलियन से भी ऊपर जा सकता है जो इसे इतिहास की सबसे बड़ा आईपीओ का खिताब दे सकता है |
Secondary शेयर सेल से शुरू हुई IPO चर्चा
कुछ समय पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट किया था कि SpaceX एक सेकेंडरी शेयर सेल कर रही है। इस प्राइवेट ऑफरिंग में कंपनी का वैल्यूएशन $800 बिलियन आँका गया था जो की काफी ज्यादा था यह ऑफरिंग जुलाई में हुए सेकेंडरी सेल के $400 बिलियन की तुलना में दोगुना है।
कुल मिलकर कहें तो कुछ ही महीनों में SpaceX की प्राइवेट मार्केट वैल्यू लगभग 2X हो गई है इस खबर के बाहर आते ही SpaceX IPO को लेकर अटकलें और तेज हो गईं थी जो की अब एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद इसके आसार और भी बढ़ गए हैं |
$30 बिलियन से ज्यादा का IPO ?
Bloomberg की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक SpaceX IPO की तैयारी मे तेजी से आगे बढ़ रही है कंपनी का लक्ष्य है कि $30 बिलियन से की राशि मार्केट से उठाई जाए और अनुमानित वैल्यूएशन लगभग $1.5 ट्रिलियन तक जा सकता है |
यह वैल्यूएशन वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा सेकेंडरी सेल के दौरान बताए गए वैल्यूएशन का लगभग दोगुना है।
IPO की संभावित तारीख
यह आईपीओ वर्ष 2026 के बीच मे या आखरी मे आने के आसार जताए जा रहे है चूंकि यह आईपीओ बहुत बड़ा होने वाला है तो इसमे कोई कमी ना रहे इसकी पुष्टि के लिए अगर जरूरत पड़ी तो यह आईपीओ 2027 तक भी खिसक सकता है |
SpaceX क्या तोड़ देगा दुनिया का सबसे बड़ा IPO रिकॉर्ड?
अब तक दुनिया का सबसे बड़ा IPO Saudi Aramco का है यह आईपीओ पहले $25.6 बिलियन के साथ मार्केट मे उतरने वाला था लेकिन ओवरडिमांड के बाद बढ़कर $29.4 बिलियन कर दिया गया था |
लेकिन Bloomberg का दावा है कि SpaceX इसका रिकॉर्ड तोड़ सकता है क्योंकि यह $30 बिलियन से भी अधिक जुटाने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ, तो SpaceX इतिहास का सबसे बड़ा IPO बन जाएगा।
विश्लेषकों की राय
इस आईपीओ पर फाइनेंस प्रोफेसर जे रिटर का कहना है की “SpaceX IPO बहुत ही अधिक वैल्यूएशन पर आने से रिटर्न्स कम हो सकता है। अगर कंपनी का वैल्यूएशन $2 ट्रिलियन भी हो जाए, तो रिटर्न सिर्फ 100–200% ही होगा।”
