SS Retail IPO: ₹500 करोड़ का IPO DRHP फाइल, जानिए पैसा कहां होगा इस्तेमाल

SS Retail ₹500 करोड़ के IPO के लिए SEBI में DRHP दाखिल कर दिया है | विस्तार को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद |

SS Retail Ltd ने SEBI के पास ₹500 करोड़ के IPO के लिए DRHP (draft papers) 27 दिसंबर को दाखिल किए हैं।

इस IPO में ₹300 करोड़ का फ्रेश इशू होगा (यानी कंपनी को नया पैसा मिलेगा) और ₹200 करोड़ का OFS होगा (पुराने निवेशक अपने शेयर बेचेंगे) साथ ही प्रति शेयर का फेस वैल्यू ₹10 रखा गया है |

इस IPO के मुख्य बैंकर्स के रूप मे Anand Rathi Advisors और Emkay Global Financial Services को नियुक्त किया गया है। वहीं, IPO का रेजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd को बनाया गया है।

इसके अलावा, कंपनी IPO से पहले ₹60 करोड़ तक Pre-IPO के माध्यम से भी पैसा जुटाने पर विचार कर सकती है |

इसका मतलब सीधा सा है की SS Retail शेयर बाज़ार से पैसा जुटाने की तैयारी में है, जिसमें कुछ पैसा कंपनी को मिलेगा और कुछ पुराने निवेशक को जाएगा।

IPO क्यों ला रही है कंपनी और पैसे का उपयोग कहां होगा?

SS Retail IPO से जुटाई गई पैसे का इस्तेमाल मुख्य रूप से बिज़नेस विस्तार और ऑपरेशनल ज़रूरतों के लिए करेगी।

IPO से मिले पैसे का उपयोग FY27 और FY28 में नए स्टोर्स खोलने के लिए ₹12.45 करोड़ खर्च करेगी तो वहीं ₹201.55 करोड़ वर्किंग कैपिटल यानि की दैनिक खर्चों को चुकता करने और बाकी कंपनी की आम ज़रूरतें को पूरा करने के लिए करने वाली है |

कंपनी क्या करती है?

SS Retail Ltd एक मल्टी ब्रांड रीटेल चैन वाली कंपनी है, जो मोबाईल फोन, मोबाईल एक्सेसरीज़ और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बेचती है।

कंपनी की अपनी तीन ब्रांड SS Mobile, Xchange Wala और The Mobile Space हैं। SS Retail पश्चिम भारत की सबसे बड़ी मोबाईल रीटेल चैन मानी जाती है, महाराष्ट्र में नंबर-1 और पूरे भारत में चौथे नंबर पर है। कंपनी महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा में काम करती है।

30 नवंबर 2025 तक इसके 451 स्टोर्स थे, जिनका कुल क्षेत्रफल 2.12 लाख sq फुट से ज़्यादा था | जबकि 31 मार्च 2025 तक कंपनी के 347 स्टोर्स थे, जिनमें से 334 स्टोर्स महाराष्ट्र में थे।

कंपनी की ग्रोथ काफ़ी तेज़ रही है मार्च 2023 में 181 स्टोर्स (89 शहर) से बढ़कर मार्च 2025 में 347 स्टोर्स (149 शहर) हो गए, यानी 38.46% CAGR की बढ़त।

वित्तीय प्रदर्शन (Financial Performance)

वित्तीय तौर पर भी FY25 मज़बूत रहा, जहाँ कंपनी का रेविन्यू ₹1,598 करोड़ रहा (सालाना 32.4% बढ़त ) और Profit After Tax ₹39.86 करोड़ रहा (करीब 49.6% बढ़त)।

और मार्च 31, 2024 के बीच रेविन्यू में करीब 32% की वृद्धि PAT में करीब 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है |

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment