Tata Capital IPO Details: भारत की सबसे बड़ी एनबीएफसी कंपनियों में से एक टाटा कैपिटल लिमिटेड का आईपीओ 6 अक्टूबर यानि की आज से खुल चुका है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, टाटा कैपिटल आईपीओ ने एंकर इन्वेस्टर्स के द्वारा 4,642 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें भारत के बड़े इन्वेस्टर्स के रूप में एलआईसी ने 700 करोड़ रुपए, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड ने 175-175 करोड़ रुपए और कोटक म्यूचुअल फंड ने 100 करोड़ रुपए की बड़ी इन्वेस्टमेंट की है।
इन एंकर इन्वेस्टर्स में कई बड़े-बड़े निवेशकों के नाम शामिल हैं, जैसे कई विदेशी निवेशक — मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और सिटीग्रुप जैसी कंपनियों ने भी इसमें निवेश किया है। इनके साथ अन्य नाम जैसे अमांसा होल्डिंग्स, नोमुरा और गवर्नमेंट पेंशन ग्लोबल फंड जैसे बड़े फंड भी जुड़े हैं।
Investorgain.com के अनुसार, फिलहाल इस आईपीओ में 7- 9 रुपए का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) चल रहा है, जो कि आईपीओ के प्राइस बैंड फाइनल होने से पहले ₹28 था, लेकिन अब घटकर बहुत कम हो गया है अब लिस्टिंग मात्र 2.3% मुनाफे पर सिमट के रह गया है।
6 अक्टूबर से शुरू हो रहे टाटा कैपिटल आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स और अन्य निवेशक 8 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यह आईपीओ पूरी तरह से बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ है, जिसके तहत टाटा कैपिटल लिमिटेड 15,511.87 करोड़ रुपए के शेयर बेचने वाली है, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों का समावेश रहेगा।
इस ऑफर फॉर सेल में 26.58 करोड़ शेयर शामिल हैं, जिनकी कीमत 8,665.87 करोड़ रुपए है, वहीं फ्रेश इश्यू के ज़रिए 21 करोड़ शेयर यानी 6,846.00 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जाएंगे।
टाटा कैपिटल आईपीओ इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। इससे पहले, पिछले साल हुंडई मोटर्स इंडिया ने 27,859 करोड़ रुपए का आईपीओ लाया था।
वहीं, इस आईपीओ के अन्य डिटेल्स की बात करें तो प्राइस बैंड 310 रुपए से 326 रुपए प्रति शेयर तय की गई है। इसमें मिनिमम एक लॉट के लिए 46 शेयर खरीदने होंगे, जिनकी कुल कीमत 14,996 रुपए होती है। वहीं sNII निवेशक 14 लॉट यानी 644 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कीमत 2,09,944 रुपए होगी, और bNII निवेशक इस आईपीओ में 67 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें उन्हें 10,47,732 रुपए की धनराशि लगानी होगी।
टाटा कैपिटल के इस आईपीओ में कुल 47,58,24,280 शेयरों की बोली लगाई जानी है, जो कि एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होते हुए हमें 13 अक्टूबर 2025 को दिखाई देंगे।
इस आईपीओ में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड, जो इस कंपनी की प्रमोटर है और साथ ही सबसे अधिक हिस्सेदारी भी रखती है, की हिस्सेदारी 95.6% से घटकर 85.5% रह जाएगी।
टाटा कैपिटल लिमिटेड कंपनी के बारे में
टाटा कैपिटल लिमिटेड (TCL), टाटा ग्रुप की एक प्रमुख फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जो ओमनी-चैनल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के तहत कार्य करती है। एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) होने के कारण यह कई वित्तीय सेवाएं लोगों, व्यवसायों और बड़ी कंपनियों को प्रदान करती है। इनमें पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, निवेश सलाह और शेयर बाजार से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं।
31 मार्च 2025 के अनुसार, टाटा कैपिटल का कारोबार छोटे-बड़े बिज़नेस, कंपनियों और सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों तक फैला हुआ है। इसके 1,516 ब्रांच और 1,109 लोकेशन हैं, जो 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूद हैं।
लोन देने के अलावा, कंपनी इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड्स, वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज (HNIs और रिटेल क्लाइंट्स के लिए) और प्राइवेट इक्विटी बिजनेस जैसे नॉन-लेंडिंग सेगमेंट में भी काम करती है।
टाटा कैपिटल अपने IPO से जो पैसा जुटाएगी, वो अपने लोन और बिज़नेस को बढ़ाने में लगाएगी। इस IPO को कोटक महिंद्रा, बीएनपी पारिबा और सिटीग्रुप जैसी बड़ी फाइनेंशियल कंपनियां मैनेज करेंगी, जबकि इसके कागज़ी काम और निवेशकों से जुड़ी प्रक्रिया MUFG Intime India Pvt. Ltd. संभालेगी।
ये भी पढ़ें : Tata Motors Demerger 2025: शेयरधारकों को मिलेगा दोनों कंपनियों में हिस्सा ,CV और PV व्यवसाय अब अलग होंगे, पूरी जानकारी
Ardee Industries IPO: निवेशकों के लिए ₹320 Crore का बड़ा मौका, SEBI को दाखिल हुए IPO Papers