Tenneco Clean Air India का IPO इस हफ्ते बाजार में जबरदस्त धमाल मचाता दिखा। तीन दिनों के भीतर इस धमाकेदार आईपीओ को जिस तरह से रिस्पॉन्स मिला, उसने नवंबर के सबसे चर्चित IPOs की लिस्ट मे शामिल कर दिया है।
पूरा इश्यू करीब 61.79 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा जोश संस्थागत निवेशकों यानी QIBs केटेगरी ने दिखाया। QIB केटेगरी 174.78 गुना, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने इसे 5.37 गुना और NII ने 42.79 गुना सब्सक्राइब 12 नवंबर से 14 नवंबर के बीच किया।
Chittorgarh.com के अनुसार ग्रे मार्केट में भी Tenneco Clean Air के शेयरों को लेकर सकारात्मक संकेत दिखे। अनऑफिशियल मार्केट के अनुसार इसके अनलिस्टेड शेयर लगभग ₹519 के आसपास ट्रेड हो रहे थे, जो ऊपरी प्राइस बैंड ₹397 के मुकाबले करीब ₹122 या लगभग 31% ज्यादा है।
कंपनी का ₹3,600 करोड़ का यह IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। मतलब कंपनी को इससे कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी। पूरी रकम मौजूदा शेयरधारक Tenneco Mauritius Holdings को जाएगी।
यह IPO 12 नवंबर को खुला और 14 नवंबर को बंद हुआ। अब कंपनी 18 नवंबर को शेयर अलॉटमेंट के बाद रिफंड शुरू करेगी और जिन्हे आईपीओ अलोट हुआ होगा उन्हे इसी दिन डिमैट खातों में शेयर ट्रांसफर भी कर दिए जाएंगे। Tenneco Clean Air के शेयर 19 नवंबर 2025 को BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे |
Tenneco Clean Air India IPO Allotment Status Check Step by Step
MUFG Intime India Pvt. Ltd. (Registrar) की वेबसाइट पर Tenneco Clean Air IPO Application Status कैसे चेक करें?
1.MUFG Intime India Pvt. Ltd. की ऑफिशियल वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें :- MUFG Intime India Pvt. Ltd. डायरेक्ट लिंक
2.इसके बाद लिस्ट में से Tenneco Clean Air India IPO को चुनें।

3.अब अपनी जानकारी (Details) दर्ज करें:
- PAN Number
- या Application Number
- या DP ID / Client ID
- या Bank Account Number / IFSC Code
4.सभी जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ बटन दबाएँ।
सबमिट करते ही आपका Tenneco Clean Air India IPO Application Status स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
BSE की वेबसाइट पर Tenneco Clean Air IPO Application Status कैसे चेक करें?
1.सबसे पहले BSE (Bombay Stock Exchange) की IPO Application Status चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर जाएँ:- BSE IPO Application Status डायरेक्ट लिंक
2.आपको Status of Issue Application पेज नीचे दिए गए अनुसार दिखाई देगा |

3.अपना आईपीओ डिटेल्स भरें:
- Issue Type में Equity को सिलेक्ट करें।
- Issue Name में जिस आईपीओ के लिए आपने आवेदन किया है (जैसे—Tenneco Clean Air India IPO) उसे चुनें।
4.Option 1: Application Number दर्ज करें या
Option 2: PAN Number दर्ज करें
5.इसके बाद I’m not a robot वाला CAPTCHA पूरा करें : -बॉक्स पर क्लिक कर के |
6.अंत में Search बटन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपका BSE IPO Application Status स्क्रीन पर दिखाई देगा— Tenneco Clean Air India IPO मिला है या नहीं |
NSE की वेबसाइट पर Tenneco Clean Air IPO Application Status कैसे चेक करें?
1.सबसे पहले NSE (National Stock Exchange) की ऑफिशियल वेबसाइट पर IPO Allotment Status Check की डायरेक्ट लिंक पर जाएँ :- NSE IPO Allotment Status डायरेक्ट लिंक
2.Verify IPO Bid/Allotment Details पेज खुलेगा जैसे नीचे देख सकते हैं |

3.सबसे पहले Equity & SME IPO Bid Details को सिलेक्ट रहने दें।
फिर ड्रॉपडाउन से अपना IPO Symbol चुनें : Tenneco Clean Air IPO चुनें
4.PAN Number या
Application Number डालें
5.सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit बटन दबाएँ।
सबमिट करते ही NSE आपकी IPO Bid Status दिखा देगा Allotment मिला है या नहीं |
ये भी पढ़ें
