डिजिटल सॉल्यूशंस की सेवा देने वाली कंपनी का आईपीओ | 26,852,969 शेयरों को बेच कर करेंगे शेयरधारक हिस्सेदारी कम | ₹250 करोड़ जुटाने की योजना
दिल्ली की Travelstack Tech कंपनी ने सेबी के पास IPO के लिए शुरुआती पेपर (DRHP) जमा कर दिया है। यह कंपनी आईपीओ के चल रहे सुनहरे दौर मे बाजार से करीब ₹250 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। IPO में नए शेयर (Fresh Issue) के साथ-साथ 26,852,969 शेयरों को मौजूदा शेयरधारकों (OFS) द्वारा बेचा जाएगा।
कंपनी ने साफ किया है कि IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से बिज़नेस जरूरतों को पूरा के लिए किया जाएगा। इसमें से करीब ₹135 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाए जाएंगे।
तो वहीं ₹45 करोड़ का उपयोग कुछ मौजूदा कर्ज के भुगतान या प्री-पेमेंट के लिए किया जाएगा। इसके अलावा बाकी राशि जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों में खर्च की जाएगी और साथ ही इस IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा सुरक्षित रखा गया है।
Travelstack Tech IPO के लिए Motilal Oswal Investment Advisors Ltd, IIFL Capital Services Ltd और Nuvama Wealth Management Ltd जैसे बड़े नामों को आईपीओ को मैनेज करने के लिए रखा गया है , जबकि MUFG Intime India Private Limited को रजिस्ट्रार बनाया गया है।
IPO में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले
इस IPO में अपनी हिस्सेदारी बेचने वालों में कंपनी के प्रमोटर्स Vaibhav Aggarwal और Adarssh Munpuria शामिल हैं।
इसके अलावा कई बड़े निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेच कर पैसे जुटाने वाले हैं जिनमें
- Anupam Mittal
- Global Private Opportunities Partners II LP
- Accel India IV (Mauritius) Ltd
- Global Private Opportunities Partners II Offshore Holdings LP
- Panthera Growth II
- Panthera Growth Fund II VCC
- PGP India Growth Fund I
- Qualcomm Asia Pacific Pte Ltd
- XTO10X Mauritius जैसे कई नाम शामिल हैं।
Travelstack Tech Ltd के बारे मे
Travelstack Tech Ltd नई दिल्ली मे स्थित कंपनी है। यह कंपनी ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी ऐसे प्लेटफॉर्म और टूल्स विकसित करती है, जिनकी मदद से ट्रैवल बिज़नेस ऑपरेशंस, बुकिंग और कस्टमर एंगेजमेंट को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं।
30 सितंबर 2025 तक कंपनी में 665 स्थायी कर्मचारी कार्यरत थे। FY26 की पहली छमाही के दौरान कंपनी के TravelPlus प्लेटफॉर्म ने 474 एंटरप्राइज क्लाइंट्स को सेवाएं दीं, जिनमें 100 से ज्यादा NSE में लिस्टेड कंपनियां और 50 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल थीं।
कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में Eternal Astral, Jyothy Labs, AB InBev, NIIT, Tata Projects, Titan Company, Shalimar Paints, Zepto और Ujjivan Small Finance Bank जैसे नाम शामिल हैं।
Travelstack Tech भारत में 25,000 से ज्यादा सक्रिय होटलों मे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के जरिए दो लोगों के बीच के लेन-देन (transaction) में मदद करने का काम करती है।
कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच इसकी कुल कमाई 30% से बढ़ी है , जबकि कुल मुनाफा (PAT) में 95% की तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई।
वित्त वर्ष 2025-26 के पहले छह महीनों में कंपनी की कुल कमाई करीब ₹400 करोड़ रही , जबकि इसी अवधि में कंपनी ने ₹32 करोड़ का कुल मुनाफा कमाया।
ये भी पढ़ें :-
