आईपीओ के झमाझम बारिश मे डुबकी लगाने के लिए Turtlemint IPO बाजार मे अपनी दश्तक देने के लिए इन्श्योरेन्स सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ जल्दी ही आने वाला है इसके लिए कंपनी को अनुमति मिल गई है |
Turtlemint को अपना IPO (Initial Public Offering) लाने के लिए SEBI से हरी झंडी मिल गई है। यह जानकारी मार्केट रेगुलेटर की वेबसाइट पर 12 दिसंबर 2025 को अपडेट किए गए प्रोसेसिंग स्टेटस में सामने आई है।
तो वहीं Acko भी 2027 में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है जो की Turtlemint, PolicyBazaar और Go Digit General Insurance जैसे कंपनीयों के प्रतिस्पर्धी है |
IPO के जरिए ₹2,000 करोड़ जुटाने की तैयारी
Turtlemint ने मई 2025 में कॉन्फिडेंशियल रूट के जरिए अपना Draft Red Herring Prospectus (DRHP) प्री-फाइल किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस IPO के जरिए ₹2,000 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है।
Turtlemint IPO के लिए कंपनी ने ICICI Securities, Jefferies India, JM Financial और Motilal Oswal Investment Advisors जैसे बड़े नामों को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया है।
2015 में हुई थी शुरुआत, 5 लाख से ज्यादा एडवाइजर्स का नेटवर्क
Turtlemint की स्थापना 2015 में धीरेंद्र नलिन मह्यवंशी और आनंद प्रभुदेसाई ने की थी। धीरेंद्र मह्यवंशी कंपनी के Chairperson, MD और CEO हैं। यह प्लेटफॉर्म एक डिजिटल मार्केटप्लेस के तौर पर काम करता है, जो एडवाइजर्स और ग्राहकों को जोड़ता है।
यहां मोटर,हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ म्यूचुअल फंड और लोन जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की सेवायें भी उपलब्ध करता है |
Turtlemint कंपनी का दावा है कि उसके साथ 5 लाख से ज्यादा एडवाइजर्स जुड़े हैं और अब तक 1.6 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीज बेची जा चुकी हैं | इसके अलावा Turtlemint फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को SaaS सॉल्यूशंस भी देता है।
फंडिंग, वैल्यूएशन और वित्तीय स्थिति
यह कंपनी फंड जुटाने मे भी पीछे नहीं है इसने अब तक $190 मिलियन की फंडिंग जुटाई है यह जानकारी TheKredible के अनुसार जारी की गई है | इसके अलावाँ अप्रैल 2022 के $120 मिलियन फंडिंग अपने नाम की थी उस समय कंपनी की वैल्यूएशन करीब $900 मिलियन थी |
शेयरहोल्डिंग की बात करें तो Turtlemint IPO लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है क्यूंकी इसमे Nexus Venture Partners जिनके के पास लगभग 24% हिस्सेदारी और Peak XV Partners जिनके के पास करीब 20.83% हिस्सेदारी है जो की बड़े इन्वेस्टर के रूप मे इस कंपनी पर भरोसा दिखा रहे हैं |
अगर इसके वित्त वर्ष मार्च 2025 पर नजर डालें तो इसने खत्म हुए साल में कंपनी का रेवेन्यू ₹675 करोड़ रहा था ।
ये भी पढ़ें :-
