Share

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ तारीख ,जीएमपी,रिव्यू ,अलॉटमेंट

Table of Contents

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ तारीख ,रिव्यू ,जीएमपी ,सब्स्क्रिप्शन स्‍टेटस्‌,अलॉटमेंट स्‍टेटस्‌ ,लिस्टिंग ,लॉट साइज़ ,प्रोमोटर्स (Udayshivakumar Infra IPO Date ,Review, GMP, Allotment Status ,Subscription Status ,Lot Size ,Promoters , Price Band in Hindi)

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ रिव्यू (Udayshivakumar Infra IPO Review)

उदयशिवकुमार इंप्रा एक रोड कन्स्ट्रक्शन कंपनी है इसकी सुरुवात वर्ष 2018 मे उदयशिवकुमार के नाम से हुई थी यह प्राइवेट कंपनी कर्नाटक मे स्थित है | कंपनी कई तरह के रोड प्रोजेक्ट का काम करती हैं जिसमे नैशनल हाइवै ,स्टेट हाइवै ,स्मार्ट रोड, लोकल एरिया रोड और डिस्ट्रिक्ट रोड जैसे अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं |

यह कंपनी रोड बनाने के अलावाँ ब्रिज और कैनाल जैसे अन्य प्रोजेक्ट में भी कार्यरत हैं कंपनी ने अगस्त 2022 मे 30 अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट पूरा किया है फिलहाल कंपनी 25 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है |

उदयशिवकुमार इंप्रा को और बड़ा बनाने के लिए कंपनी ने अन्य कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर के तौर पर कई प्रोजेक्ट शुरू करने का विचार कर रही है |

कंपनी ने पिछले तीन वर्ष मे अच्छा मुनाफा कमाया है इसने पीछे वर्ष 2022 मे 12.15 करोड़ का मुनाफा 186 करोड़ के रेविन्यू के साथ कमाया है |

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ की जानकारी (Udayshivakumar Infra IPO Details)

आईपीओ खुलेगा 20 मार्च 2023
आईपीओ बंद होगा 23 मार्च 2023
आईपीओ साइज़ 66 करोड़ रुपए
आईपीओ प्राइस बैंड 33-35 रुपए प्रति शेयर
PE_
ऑफर फॉर सेल _ शेयर्स
फ्रेश इशू 66 करोड़ रुपए
फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज़ 428 शेयर्स (14,980 रुपए)
लिस्टिंग NSE & BSE
रीटेल शेयर ऑफर 60%
NII (HNI) शेयर ऑफर 30%
QIB10%

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ तारीख (Udayshivakumar Infra IPO Dates)

यह आईपीओ 20 मार्च 2023 को खुलेगा और 23 मार्च 2023 को इस आईपीओ मे निवेश करने का आखरी दिन है , आईपीओ का अलॉटमेंट 28 मार्च और रिफन्ड 29 मार्च 2023 को होना है तो वहीं शेयर का डीमेट अकाउंट मे ट्रैन्स्फर 31 मार्च और आईपीओ की लिस्टिंग 03 अप्रैल 2023 को NSE और BSE पर होगी |

आईपीओ खुलेगा 20 मार्च 2023
आईपीओ बंद होगा 23 मार्च 2023
अलॉटमेंट 28 मार्च 2023
रिफन्ड 29 मार्च 2023
डीमैट में शेयरों का ट्रैन्स्फर 31 मार्च 2023
लिस्टिंग 03 अप्रैल 2023

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ मार्केट लॉट साइज़ ( Udayshivakumar Infra IPO Market Lot Size)

Categoryन्यूनतम लॉट साइज़ अधिकतम लॉट साइज़
Retail 1 (428 शेयर्स)13 (5564 शेयर्स)
किमत 14,980 रुपए 1,94,740 रुपए
S – HNI14 (5,992 शेयर्स)_
किमत 2,09,720 रुपए _
B – HNI67 (28,676 शेयर्स)_
किमत 10,03,660 रुपए_

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ का उद्देश (Objectives Of Udayshivakumar Infra IPO)

  • कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश को पूरा करने

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ प्रॉस्पेक्टस (Udayshivakumar Infra IPO Prospectus)

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ लीड मैनेजर (Udayshivakumar Infra IPO Lead Managers)

  • Saffron Capital Advisors Private Limited

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ रेजिस्ट्रार और पता (Udayshivakumar Infra IPO Registrar & Address)

  • MAS Services Limited इस आईपीओ के लिए आधिकारिक आईपीओ रेजिस्ट्रार हैं |

Udayshivakumar Infra Limited
1924A/196, Banashankari Badavane,
Near NH-4 Bypass,
Davangere – 577 005
Phone: +91 819 229 7009
Email: [email protected]
Website: http://www.uskinfra.com/

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ प्रमोटर (Udayshivakumar Infra IPO Promotors)

इस आईपीओ के कंपनी प्रमोटर के नाम कुछ इस प्रकार हैं

  • Mr. Udayshivakumar
प्रमोटर की होल्डिंग
आईपीओ के पहले 100 प्रतिशत
आईपीओ के बाद _प्रतिशत

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ सब्स्क्रिप्शन स्टेटस (Udayshivakumar Infra IPO Subscription Status)

जानिए रीटेल ,NII ,QIB और अन्य केटेगरी द्वारा किए जा रहे रोजाना सब्स्क्रिप्शन का स्टेटस ताकी मार्केट मे आईपीओ की स्थिति पता चल सकें की कितने लोग इस आईपीओ मे आवेदन कर रहें है जिससे मदद मिल सके की आईपीओ मे आवेदन करें या नहीं ..

दिन/तारीख रीटेलNIIQIBटोटल
पहला दिन (20 मार्च 2023)___
दूसरा दिन (23 मार्च 2023 )___

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस (Udayshivakumar Infra IPO Allotment Status)

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करिए और अपनी ऐप्लकैशन डीटेल भर कर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करे सकते हैं |

आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक इनमे से कोई एक

  • Pan Card
  • Application Number / CAF Number
  • Beneficiary ID

यहाँ क्लिक करें : MAS Services Limited वेबसाईट लिंक

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ आईपीओ वित्तीय प्रदर्शन (Udayshivakumar Infra IPO Financial Performance)

साल कमाई खर्च मुनाफा
2020194 करोड़ रुपए 180 करोड़ रुपए 10.49 करोड़ रुपए
2021210 करोड़ रुपए 198 करोड़ रुपए 09.32 करोड़ रुपए
2022186 करोड़ रुपए 170 करोड़ रुपए 12.15 करोड़ रुपए

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (Udayshivakumar Infra IPO Grey Market Premium)

Udayshivakumar Infra IPO Today: नीचे दिए गए टेबल की मदद से आप उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ का रोजाना और लेटेस्ट जीएमपी जान पाएंगे चूँकि रोजाना ग्रे मार्केट प्रीमियम ऊपर नीचे होता रहता है इसलिए हमारे साथ रोजाना बने रहें ताकी आप आईपीओ का मौजूदा GMP जाने पाए और मुनाफा कमाने का मौका नया चूकें |

तारीख जीएमपी (GMP)कॉस्टाक सौदा
18 मार्च 2023 8 रुपए _ रुपए 6000 रुपए
17 मार्च 2023 8 रुपए _ रुपए 6000 रुपए
16 मार्च 2023 8 रुपए _ रुपए 6000 रुपए
15 मार्च 2023 8 रुपए _ रुपए 6000 रुपए
14 मार्च 2023 8 रुपए _ रुपए 6000 रुपए
13 मार्च 2023 8 रुपए _ रुपए 6000 रुपए

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ क्या है ?

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ एक Mainboard IPO है इसका आईपीओ साइज़ 66 करोड़ रुपये का है, कंपनी आईपीओ के तहत _शेयर की बिक्री करेगी इसके लिए प्रति शेयर 33-35 रुपये की किमत तय की गई है |

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ कब खुलेगा ?

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ 20 मार्च 2023 को खुलेगा |

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ कब बंद होगा ?

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ 23 मार्च 2023 को बंद होगा |

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओलॉट साइज़ क्या है ?

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ का लॉट साइज़ 428 शेयर्स (14,980 रुपए) है |

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट कब होगा ?

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ का अलॉटमेंट 28 मार्च 2023 को है |

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ की लिस्टिंग कब है ?

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ की लिस्टिंग 03 अप्रैल 2023 को है |

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ का जीएमपी कितना चल रहा है ?

उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ जीएमपी की जानकारी फिलहाल 10 रुपए चल रहा है |

Zerodha से उदयशिवकुमार इंप्रा आईपीओ मे आवेदन कैसे करें ?

1. जेरोध की वेबसाईट खोले और Console पर जाकर लॉगिंग करें |
2. Portfolio सेक्शन पर जाएं और IPO पर क्लिक करें |
3. Udayshivakumar Infra IPO को चुने और Apply करें |
4. अपनी “Bidding” “Price” और “UPI ID” भरें |
5. आईपीओ Application Submit करें |
6. अपनी UPI App पर जाएं या नेट बैंकिंग या BHIM App से अपने Mandate को Approve करें |

Disclosure :-This blog contains affiliate links, and we may earn a commission from purchases made through these links. The information provided is for educational purposes only and should not be considered financial advice. Always conduct your own research and consult a financial advisor before making investment decisions. We are not responsible for any losses incurred from your investment activities.

Follow us