Upcoming IPOs: 4 कंपनियों को SEBI से IPO की मंज़ूरी, ₹1,400 करोड़ जुटाने की तैयारी

Upcoming IPOs 2026। SEBI ने 4 कंपनियों को IPO की मंज़ूरी दे दी है, जो मिलकर ₹1,400 करोड़ से ज़्यादा जुटाने की तैयारी में हैं।

जिस तरह 2025 में IPO मार्केट गर्म रहा था, उसी तरह 2026 में भी IPO बाज़ार के तेज़ रहने के संकेत अभी से मिलने लगे हैं। SEBI ने हाल ही में 4 कंपनियों को IPO लाने की मंज़ूरी (Observation Letter) दे दी है।

Pantomath Capital Advisors की रिपोर्ट में जिस ₹4 लाख करोड़ के IPO पाइप्लाइन 2026 की बात कही गई थी, ये चारों IPO उसी ट्रेंड को और मज़बूती देते हैं।

ये कंपनियां मिलकर ₹1,400 करोड़ से ज़्यादा जुटाने की तैयारी में हैं। अब सिर्फ IPO की तारीख और फाइनल डीटेल सामने आना बाकी है।

SEBI Approval से जुड़ी अहम बातें

इन चारों Upcoming IPOs को SEBI की मंजूरी 15–26 दिसंबर के बीच मिली जिसके लिए कंपनियों ने अपने DRHP अगस्त–सितंबर 2025 के बीच दाखिल किए थे |

सभी IPOs में Fresh Issue + Offer for Sale (OFS) दोनों शामिल हैं इन सभी शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE पर होगी, वहीं इन चारों आईपीओ की बात करें तो वे Knack Packaging,Shivalaya Construction,Varmora Granito और Behari Lal Engineering हैं |

अब आइए, एक-एक करके इनके IPO Details और फंड के इस्तेमाल को समझते हैं।

Shivalaya Construction IPO

Shivalaya Construction नई दिल्ली स्थित EPC कंपनी है जो Roads, Highways और Bridges Projects से जुड़े बिजनस मे हैं | इनका बिजनस 19 राज्यों में फैला हुआ है |

कंपनी ने 9 सितंबर 2025 को DRHP दाखिल किया था जिसे 24 दिसंबर 2025 को SEBI से मंज़ूरी मिली थी |

इस आईपीओ से ₹450 करोड़ नए शेयर की बिक्री और 2.49 करोड़ शेयरों का प्रोमोटर के द्वारा बेचा जाएगा |

आईपीओ से मिलने वाले पैसे मे से ₹340 करोड़ कर्ज़ चुकाने के लिए और बचे पैसे General corporate उद्देश को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाएगा |

Knack Packaging IPO

Knack Packaging अहमदाबाद की एक कंपनी है, जो Packaging Solutions का काम करती है। आसान शब्दों में, यह कंपनी सामान पैक करने से जुड़े अलग-अलग समाधान देती है।

कंपनी ने 9 सितंबर 2025 को आईपीओ के लिए DRHP दाखिल किया था जिसे 26 दिसंबर 2025 को SEBI से मंजूरी मिली |

इस आईपीओ मे ₹475 करोड़ के नए शेयर और 70 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा |

पैसे का उपयोग गुजरात के Borisana (Mehsana) में नई फैक्ट्री लगाने के लिए ₹435 करोड़ और बची राशि सामान्य बिजनस ऑपरेशन में उपयोग किया जाएगा |

Varmora Granito IPO

Varmora Granito राजकोट की एक बड़ी कंपनी है। यह Ceramic Tiles और Bathware Products बनाती है और भारत के इस सेक्टर में काफ़ी जाना-माना नाम है।

8 अगस्त 2025 को कंपनी ने DRHP दाखिल किया जिसे 15 दिसंबर 2025 को SEBI से मंज़ूरी मिली | इस आईपीओ मे ₹400 करोड़ का Fresh Issue और 5.24 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है |

पैसे का उपयोग ₹320 करोड़ कंपनी का कर्ज़ चुकाने के लिए तो वहीं ₹280 करोड़ सहायक कंपनीयों (Covertek Ceramica,Varmora Sanitarywares और Simola Tiles) के कर्ज़ चुकाने के लिए और ₹40 करोड़ अन्य कार्यों मे इस्तेमाल किया जाएगा |

Behari Lal Engineering IPO

Behari Lal Engineering एक Integrated iron और Steel निर्माता कंपनी है यानि यह कंपनी लोहे और स्टील से जुड़े ज़्यादातर काम खुद ही करती है कच्चे माल से लेकर तैयार प्रोडक्ट तक।

1 अक्टूबर 2025 को DRHP दाखिल किया था 24 दिसंबर 2025 को SEBI से मंजूरी मिली थी | इस आईपीओ ₹110 करोड़ का फ्रेश इशू और 78.54 लाख शेयरों का मौजूद प्रोमोटर के द्वारा बिक्री की जाएगी |

पैसे का इस्तेमाल Capital expenditure के लिए (नई मशीनें, प्लांट या विस्तार पर खर्च),Debt clearance के लिए (कंपनी का कर्ज चुकाने में) और अन्य Corporate जरूरतों के लिए (रोज़मर्रा के काम और ग्रोथ से जुड़े खर्च) के लिए करने वाली है |

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment