Upcoming IPOs List: ₹4,000 करोड़ तक के IPO आने को तैयार, SEBI से हरी झंडी ,जानिए कौन-कौन सी कंपनियां शामिल

IPO मार्केट से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। SEBI ने 7 कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर्स पर रेगुलेटर ने पिछले हफ्ते फाइनल ऑब्ज़र्वेशन जारी कर दिए हैं। अब ये कंपनियां जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक दे सकती हैं।

IPO की मंजूरी पाने वाली 7 कंपनियां कौन-कौन सी?

SEBI से IPO NOD पाने के बाद Upcoming IPOs List मे नीचे दी गई कंपनीयां शामिल हैं:-

  • Yashoda Healthcare Services
  • Orient Cables India
  • Fusion CX
  • RSB Retail India
  • Turtlemint Fintech Solutions
  • SFC Environmental Technologies
  • Lohia Corp

इन सभी कंपनियों के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे।

Yashoda Healthcare से Fusion CX तक, कितना जुटाएंगी कंपनियां?

IPO साइज को लेकर भी अहम जानकारियां सामने आई हैं जो कुछ इस प्रकार है :-

Yashoda Healthcare Services IPO

कंपनी ने सितंबर में कॉन्फिडेंशियल रूट से SEBI के पास पेपर्स फाइल किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IPO का साइज ₹3,000 करोड़ से ₹4,000 करोड़ के बीच हो सकता है।

Fusion CX IPO

इसमें ₹600 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹400 करोड़ का OFS शामिल है। कुल मिलाकर कंपनी ₹1,000 करोड़ जुटाने की योजना में है।

Orient Cables India IPO

IPO में ₹320 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹380 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी का टारगेट ₹700 करोड़ जुटाने का है।

RSB Retail, Lohia Corp और SFC Environmental की डिटेल

RSB Retail India IPO

इसमें ₹500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 2.98 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है।

Lohia Corp IPO

यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। प्रमोटर्स 4.22 करोड़ शेयर बेचेंगे, इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं है।

SFC Environmental Technologies IPO

इसमें ₹150 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स व मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा 1.23 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है।

Turtlemint Fintech Solutions

इस कंपनी ने भी SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग का रास्ता चुना है।

ये भी पढ़ें :-

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment