Zepto IPO को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी 26 दिसंबर को Confidential Route से DRHP दाखिल कर शेयर बाज़ार में उतरने की तैयारी कर रही है।
Zepto Limited IPO की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Zepto का IPO करीब ₹4,000–4,200 करोड़ ($500 Million) जुटा सकता है।
Moneycontrol से जुड़े सूत्रों के अनुसार, Zepto 26 दिसंबर को Confidential Route यानि की गोपनीय तरीके से अपना Draft Red Herring Prospectus (DRHP) पेपर सेबी के पास जमा करने की तैयारी में है। कंपनी अगले साल किसी समय शेयर बाज़ार में लिस्टिंग करने की योजना बना रही है।
इस विषय मे जानकारी रखने वालों के अनुसार “Zepto का प्री-फाइलिंग से जुड़ा काम पूरा हो चुका है और 26 दिसंबर को सभी शेयरधारकों को इसकी जानकारी दी जा सकती है।”
Moneycontrol ने इससे पहले सितंबर में रिपोर्ट किया था कि Zepto ने IPO के लिए बैंकर्स चुन लिए हैं और वह करीब $500 Million जुटाने की योजना बना रही है।
IPO के लिए किन Investment Banks के साथ काम कर रही है Zepto?
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Zepto इस IPO के लिए कई बड़े Investment Banks के साथ काम कर रही है,Axis Bank,Motilal Oswal Investment Advisors,Morgan Stanley (India),HSBC (India) और Goldman Sachs (India) जैसे बड़े नाम शामिल हैं |
Zepto के competitors कौन हैं?
IPO के बाद Zepto का मुकाबला Quick Commerce सेक्टर की बड़ी कंपनियों से होगा, जिनमें शामिल हैं Eternal (Blinkit की मुख्य कंपनी) ,Swiggy और Zepto . जिन्होंने मिलकर 9 से 11 महीनों में करीब ₹9,000 करोड़ करोड़ खर्च किए हैं |
Zepto की Valuation और Funding
Zepto की मौजूदा वैल्यूऐशन करीब ₹58,000–59,000 करोड़ बताई जा रही है। कंपनी ने हाल के वर्षों में लगातार फन्डिंग जुटाई है ,जून 2023 में करीब ₹5,500–5,600 करोड़, अगस्त 2023 में करीब ₹2,800–2,900 करोड़ और नवंबर 2023 में करीब ₹2,900–3,000 करोड़।
इसके अलावाँ अक्टूबर 2025 में Zepto ने करीब ₹3,700–3,800 करोड़ की फन्डिंग जुटाने की घोषणा की थी |
कंपनी के बारे में
बेंगलुरु स्थित Zepto की शुरुआत 2020 में हुई थी। हाल ही में कंपनी ने अपने कंपनी का नाम बदलते हुए Private Company से Public limited company कर लिया है।
अब कंपनी का नाम Zepto Private Limited से बदलकर Zepto Limited कर दिया गया है। करीब छह साल पहले शुरू हुई Zepto, भारत की उन सबसे कम उम्र की Startups कंपनी में शामिल हो सकती है जो IPO लाने जा रही हैं।
इससे पहले यह कारनामा Honasa Consumer (Mamaearth) ने अपनी स्थापना के करीब सात साल बाद IPO लॉन्च किया था और 2023 में भारतीय शेयर बाज़ार में लिस्ट होने वाली सबसे युवा Unicorn कंपनियों में से एक बनी थी।
ये भी पढ़ें :-
