Swiggy QIP : EGM में 99% वोटिंग के साथ शेयरधारकों ने 10,000 करोड़ जुटाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Zomato और Zepto की राइवल फूड डिलीवरी दिग्गज कंपनी Swiggy आईपीओ के बाद फिर से सुर्खियों मे है। कंपनी ने 08 दिसम्बर सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके शेयरधारकों ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह मंजूरी कंपनी की वित्त वर्ष 2025-26 की पहली EGM में मिली, जिससे Swiggy QIP के लिए रास्ता खुल चुका है |

जबरदस्त समर्थन से पार हुआ प्रस्ताव

इस प्रस्ताव को EGM में कुल 76.40% शेयरधारकों ने मतदान किया और इनमें से 99.47% ने QIP प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। Swiggy के बोर्ड ने नवंबर में ही फंडरेज़ प्लान को प्रारंभिक मंजूरी दे दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Swiggy ने शेयर बिक्री प्रक्रिया को मैनेज करने के लिए तीन वैश्विक/भारतीय बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया था जिसमे Citigroup,JPMorgan Chase और Kotak Mahindra Capital जैसे बड़े नाम शामिल है |

कंपनी का कहना है कि जुटाई गई राशि बैलेंस शीट मजबूत करने, ग्रॉथ अपॉर्च्युनिटीज को फंड करने, और प्लेटफॉर्म पर नए निवेशों का समर्थन करने में इस्तेमाल होगी।

Swiggy के शेयर, फंडिंग और कंपनी प्रोफाइल

Swiggy का आईपीओ ₹390 पर आया था और यह करीब 8% प्रीमियम पर बाजार मे लिस्ट हुआ था।

इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु मे स्थित है जिसकी स्थापना वर्ष 2014 नंदन रेड्डी, फणी किशन अड्डेपल्ली, श्रीहर्ष माजेती, राहुल जैमिनी द्वारा किया गया था |

कुल फंडिंग: $3.62 बिलियन (17 राउंड)

स्विगी ने अक्टूबर 2024 में $83.5K फंडिंग Series K के जरिए की थी जिसमे Wellington, Invesco MF, GIC, Harmony Partners जैसे निवेशकों ने हिस्सा लिया था |

अगस्त 2025 के अनुसार स्विगी मे कुल 5,263 कर्मचारियों की संख्या दर्ज की गई है | कंपनी मे Funds की हिस्सेदारी 87.60% और फाउन्डर की हिस्सेदारी 6.66% है बाकी अन्य निवेशकों की है |

फाउन्डर की कुल नेटवर्थ अगस्त 2023 में ₹5,180 करोड़ आंकी गई थी।

प्रतिस्पर्धा और मार्केट परफॉर्मेंस

Swiggy के सामने भारत के क्विक-कॉमर्स और फूड-डिलीवरी मार्केट में कड़ी टक्कर है। इसके बड़े प्रतिद्वंद्वी Blinkit, Zepto, और Zomato हैं |

इस कंपनी का मार्केट कैप ₹98,200 करोड़ और 1 साल मे स्टॉक CAGR -28% तो वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी 2024 मे -255% रहा था |

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment