DCX Systems को मिला ₹28.59 करोड़ का बड़ा ऑर्डर बुक, शेयर में 50% उछाल

DCX Systems Defence Orders: 2011 में शुरू हुई डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड, भारत में प्रसिद्ध कंपनी है जो सिस्टम इंटीग्रेशन (प्रणाली एकीकरण), केबल और वायर हार्नेस निर्माण, और किटिंग बनाने के लिए जानी जाती है।
इस कंपनी के कस्टमर भारत, इज़रायल, अमेरिका, कोरिया जैसे देशों में फैले हुए हैं। इस कंपनी को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ऑर्डर मिले हैं, जिसकी कुल कीमत 28.59 करोड़ रुपये है।

इस ऑर्डर बुक में अधिकतर ऑर्डर इज़रायल की तरफ से 23.76 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसमें इज़रायल की ELTA Systems Ltd कंपनी से 7.89 करोड़ रुपये, Elbit Systems Ltd से 10.83 करोड़ रुपये, और Rafael Advanced Defence Systems Ltd से 5.04 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।

इस ऑर्डर के तहत कंपनी को मैन्युफैक्चर और सप्लाई करना है और हार्नेस असेंबलीज़ इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल है।
भारतीय कस्टमर की तरफ से 4.8 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। इस कंपनी के भारत के अलावा बाहर भी कस्टमर होने से इसके कमाई में विविधता बढ़ गई है।

इस काम के लिए जानी जाती है DCX Systems कंपनी।

डीसीएक्स कंपनी, खास करके डिफेंस सेक्टर और एयरोस्पेस सेक्टर में एक विश्वसनीय इंडियन ऑफसेट पार्टनर के रूप में जानी जाती है। इस कंपनी के ELTA Systems Limited और Israel Aerospace Industries Limited (IAI Group) के साथ गहरे संबंध हैं।

डीसीएक्स कंपनी इसके अलावा डिफेंस इंडस्ट्री, मल्टीनेशनल कंपनी और स्टार्टअप को भी अपने अलग-अलग प्रोडक्ट के द्वारा सुविधा प्रदान करती है।

मौजूदा समय में कंपनी के पास कुल 2855 करोड़ का ऑर्डर बुक है। 21 मार्च 2025 के अनुसार, कंपनी की कुल टोटल मार्केट कैप 3254 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपने पिछले 52 वीक लो से ऊपर उठकर 50% की तेजी दिखाई है। इसका प्राइस 200 से अब बढ़कर 300 के आसपास चल रहा है।

ये भी पढ़ें :10,500% रिटर्न देने वाली CG Power को मिला बड़ा ट्रांसफॉर्मर प्रोजेक्ट

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं। उनका उद्देश्य है – "सटीक जानकारी, सही समय पर – ताकि आप समझदारी से निवेश कर सकें।"

Leave a Comment