Flipkart Aditya Birla Lifestyle ब्लॉक डील: शेयर मार्केट में सोमवार को जबर्दस्त हलचल देखने को मिल सकती है!
सूत्रों के अनुसार, Aditya Birla Lifestyle Brands Ltd (ABLB) में एक बड़ी ब्लॉक डील होने जा रही है, जिसमें Flipkart Investments अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।
इस सौदे की कुल वैल्यू करीब ₹950 करोड़ बताई जा रही है। इस डील के तहत करीब 7.3 करोड़ शेयर, हर एक ₹130 प्रति शेयर के बेस प्राइस पर बेचे जाएंगे। इस खबर के बाद से ही मार्केट में तेजी और चर्चाओं का माहौल है।
इस साल भारतीय रिटेल सेक्टर में किसी प्राइवेट इन्वेस्टर की ये सबसे बड़ी एग्जिट में से एक मानी जा रही है।
जानकारों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कई बड़े इंस्टीट्यूशनल निवेशक हिस्सा लेने वाले हैं — जिससे साफ है कि प्रीमियम लाइफस्टाइल और अपैरल सेक्टर में जबर्दस्त दिलचस्पी अब भी बनी हुई है, भले ही मार्केट में हाल ही में थोड़ी वोलैटिलिटी रही हो।
डील के लिए ऑफर प्राइस ₹130 से ₹136.45 प्रति शेयर तय किया गया है, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से करीब 4.7% तक डिस्काउंट पर है। मार्केट सूत्रों का कहना है कि ये ब्लॉक डील सोमवार, 6 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज पर एग्जीक्यूट हो सकती है — बशर्ते मार्केट कंडीशंस फेवर में रहीं।
Flipkart ने ये कदम अपने पोर्टफोलियो रेशनलाइजेशन स्ट्रैटेजी के तहत उठाया है। मतलब, कंपनी अब अपने इंडियन रिटेल स्पेस में निवेशों को दोबारा से अलाइन कर रही है ताकि बिज़नेस पर बेहतर फोकस किया जा सके।
आपको बता दें, Walmart के स्वामित्व वाली Flipkart ने साल 2020 में Aditya Birla Fashion में निवेश किया था। उस समय ये पार्टनरशिप इसलिए की गई थी ताकि दोनों मिलकर फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स के ओम्नी-चैनल कैपेबिलिटीज यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन बिज़नेस नेटवर्क को और मज़बूत बना सकें।
Aditya Birla Group की अहम यूनिट Aditya Birla Lifestyle Brands Ltd (ABLB), Aditya Birla Fashion and Retail Ltd (ABFRL) के तहत काम करती है — जो भारत की सबसे बड़ी ब्रांडेड अपैरल और लाइफस्टाइल कंपनियों में से एक है।
कंपनी के पास Louis Philippe, Van Heusen, Allen Solly और Peter England जैसे टॉप क्लास ब्रांड्स हैं, जो हर फैशन लवर की पसंद बने हुए हैं। हाल के वर्षों में कंपनी ने जबर्दस्त एक्सपेंशन किया है और अब एथनिक वियर, एक्टिववियर, और इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।
Aditya Birla Lifestyle Brands ग्रुप की वो यूनिट है जो प्रीमियम और लग्जरी फैशन सेगमेंट को आगे बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी ने Reebok, Ralph Lauren, Hackett London और Ted Baker जैसे इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है — जिससे अब ये कंपनी इंडियन लग्जरी फैशन मार्केट की सबसे बड़ी ताकतों में गिनी जा रही है।
ये भी पढ़ें :