Ola Electric Block Deal: ₹19,143 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली ओला इलेक्ट्रिक में ब्लॉक डील के बाद 6% की भारी गिरावट देखी गई। इस ब्लॉक डील में ₹107 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए हैं। इसमें 2.4 करोड़ के शेयर, यानी कि 0.55% इक्विटी शेयर, ₹107 करोड़ रुपए के रूप में किसी शेयरहोल्डर द्वारा बेचे गए हैं।
इस ₹44 के दर से की गई डील मे अभी तक शेयर बेचने वाले लोगों की कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है | सोमवार के दिन, 23 जून को, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड मे 6% की गिरावट के साथ बंद हुआ था |
जून महीने के शुरुआत में कंपनी में एक और ब्लॉक डील हुई थी ,जिसकी कुल कीमत ₹731 करोड़ रही थी । इस ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 14.22 करोड़ शेयर जो कि कुल इक्विटी का 3.23% रहा था ,यह डील औसतन ₹51.4 प्रति शेयर की दर से की गई थी जिसमे Huyndai Motor ने अपनी हिस्सेदारी बेची थी |
मार्च 2025 के तिमाही नतीजों में Ola Electric कंपनी ने काफी खराब प्रदर्शन करते हुए ऑल-टाइम 52 वीक लो ₹43.20 प्रति शेयर का निचला स्तर छुआ है। ओला इलेक्ट्रिक ने ₹76 प्राइस बैंड के साथ पिछली साल अगस्त मे आईपीओ लॉन्च किया था जिसने लिस्टिंग ₹91.20 प्रति शेयर पर भारतीय बाजार मे की थी |
ओला इलेक्ट्रिक ने Q4 FY25 में ₹870 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज कराया है, जो कि पिछले वर्ष ₹416 करोड़ रुपए था। इसके अलावा, इसके रेवेन्यू में भी काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले 59.5% यानी ₹611 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज कराया गया है।
भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक मैन्युफैक्चरर्स में से एक Ola Electric ने काफी समय से नंबर वन की पोजीशन बनाए हुए थी। लेकिन उसके हालिया वित्तीय प्रदर्शन और ब्लॉक डील से शेयर मे आए गिरावट से उसे नंबर वन की पोजीशन से हटा दिया है। अब TVS ने नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। हालांकि, इसके साल-दर-साल बिजनेस में बढ़ोतरी देखी गई है। इस साल 2025 में ओला इलेक्ट्रिक का ग्रॉस मार्जिन पिछले साल 2024 के मुकबले 9% से 38% तक बढ़ गया है |
ओला इलेक्ट्रिक की खराब सर्विस और गाड़ियों में तकनीकी खराबी से ना खुश लोगों के चलते इसके शेयर मे और नतीजों मे काफी असर दिखाई दिया है और Ather Energy,Hero MotoCorp, TVS जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों से मार्केट मे मुकाबला कर पाना मुश्किल होता जा रहा जिसमे चलते कंपनी काफी दबाव में चल रही है।
ये भी पढ़ें :