HDFC AMC Bonus Share: 2018 के बाद पहली बार शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा, 6 महीने में 37% चढ़ा स्टॉक!
भारतीय शेयर बाजार में आज एक बड़ी खबर ने हलचल मचा दी है। HDFC Asset Management Company (HDFC AMC) ने 2018 में लिस्टिंग के बाद पहली बार बोनस शेयर देने पर विचार करने की घोषणा की है। इस खबर के बाद आज शेयर में 2.5% तक की तेजी देखने को मिली।
2018 के बाद पहली बार मिलेगा बोनस शेयर का गिफ्ट
कंपनी ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 15 अक्टूबर (बुधवार) को बोर्ड मीटिंग रखी गई है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। उसी दिन कंपनी जुलाई से सितंबर तिमाही (Q2FY26) के अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स भी घोषित करेगी।
अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है, तो यह कंपनी का पहला बोनस इश्यू होगा, क्योंकि लिस्टिंग के बाद से अब तक HDFC AMC ने अपने शेयरहोल्डर्स को केवल डिविडेंड के जरिए रिवार्ड किया है।
अब तक ₹336 का डिविडेंड, हर साल मिल रहा इनाम
HDFC AMC ने 2019 से अब तक अपने निवेशकों को कुल ₹336 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। सिर्फ इसी साल जून 2025 में कंपनी ने ₹90 प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था। यह साफ दिखाता है कि कंपनी हमेशा से अपने शेयरहोल्डर्स को रिटर्न देने में आगे रही है।
शेयर प्रदर्शन: 6 महीने में 37% की धमाकेदार तेजी
HDFC AMC का शेयर फिलहाल ₹5,612.50 पर ट्रेड कर रहा है, जो अपने 52-सप्ताह के हाई ₹5,927 के करीब है। पिछले 6 महीनों में 37%, साल 2025 में अब तक 36%,और पिछले एक साल में 26% की जबर्दस्त तेजी देखी गई है।
लंबी अवधि में देखें तो कंपनी का शेयर अपने IPO प्राइस ₹1,100 से अब 5 गुना ऊपर पहुंच चुका है।
टेक्निकल चार्ट्स के मुताबिक, HDFC AMC का RSI 42.1 है — यानी स्टॉक न तो ओवरबॉट है, न ओवर्सोल्ड।
इसका मतलब बाजार में फिलहाल शेयर पर कोई खास दबाव नहीं है। हालांकि, MACD इंडिकेटर थोड़ी कमजोर ट्रेंड दिखा रहा है, जिससे निकट भविष्य में हल्की कंसोलिडेशन की उम्मीद की जा सकती है।
प्रमोटर और निवेशक हिस्सेदारी जून 2025 के अंत तक HDFC AMC में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.4% रही, जबकि
4 लाख से ज्यादा छोटे निवेशकों (2 लाख तक की ऑथराइज्ड कैपिटल वाले) की हिस्सेदारी करीब 6.51% है।
ये भी पढ़ें :
