2012 में IIT Bombay के दो Alumni के द्वारा शुरू किया गया ये स्टार्टअप Atomberg Technologies अब स्टॉक मार्केट में कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी करीब $200 मिलियन (लगभग ₹1,790 करोड़) का IPO लाने की योजना बना रही है।
भारत में IPO बाज़ार पहले ही बेहद गर्म है। ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक, इस साल कंपनियों ने कुल $19.6 बिलियन जुटाए हैं, जबकि 2024 में रिकॉर्ड $21 बिलियन का आंकड़ा छुआ था। ऐसे माहौल में Temasek के समर्थन वाली कंपनी Atomberg का IPO चर्चा में है।
Atomberg IPO में क्या होगा? कब आ सकता है?
सूत्रों के अनुसार Atomberg IPO में fresh issue + OFS दोनों शामिल होंगे यानी कंपनी नया पैसा भी जुटाएगी और मौजूदा निवेशक जैसे Temasek Holdings, Steadview Capital Management, Jungle Ventures अपना कुछ हिस्सा बेचकर Partial exit भी ले सकते हैं।
यह IPO जल्द से जल्द अगले साल लॉन्च हो सकता है।
Atomberg कंपनी और बिज़नेस मॉडल
Atomberg की शुरुआत 2012 में IIT Bombay के दो alumni मनोत मीणा और सिबब्रत दास ने की थी। कंपनी ने अपना सफर Energy-efficient BLDC Fan से शुरू किया और आज यह स्मार्ट होम Appliances की दुनिया में तेजी से उभरता ब्रांड है।
Atomberg के Fans BLDC Motor पर चलते हैं। इस तकनीक की खासियत यह है कि यह पारंपरिक Induction Motor की तुलना में काफी कम बिजली खर्च करती है।
जहां आम fans 75–90 watt खपत करते हैं, वहीं Atomberg के BLDC Fans सिर्फ 28–35 watt पर चल जाते हैं। कंपनी 65% तक Power saving का दावा भी करती है।
Atomberg के पास कई तरह फैन्स जैसे रिमोट वाले, ऐप-नियंत्रित, Voice-control (Alexa/Google), Low-noise models और regulator-friendly पोर्ट्फोलीओ मे शामिल है |
Atomberg सिर्फ पंखे तक ही सीमित नहीं रहा धीरे-धीरे नए Segments में भी उतर चुका है जिसमे Mixer grinders, Water purifiers और छोटे Kitchen appliances जैसे रोजमर्रा वाले प्रोडक्ट शामिल है |
यह कंपनी अपनी बिक्री तीन प्रकार से करती है Offline ,Online और अपनी Official Atomberg website से ,साथी ही कंपनी खुद को India’s No.1 BLDC Fan Brand का दावा भी करती है | फिलहाल कंपनी की अधिकतर कमाई Fan segment से ही आती है।
ग्रोथ : Revenue vs Losses
Atomberg ने FY 2025 में ₹1,000 करोड़ से ज्यादा Revenue पार करने का दावा किया है हालांकि, नुकसान भी बढ़े हैं:
FY22 → ₹39 करोड़
FY23 → ₹139 करोड़
FY24 → ₹204 करोड़ रहे हैं |
कंपनी का कहना है कि यह नुकसान “Controlled expansion” का हिस्सा है क्योंकि वह aggressively R&D, Distribution और marketing में पैसा लगा रही है।
भारत का Smart ceiling fan market भी बढ़ रहा है। BlueWeave Consulting के अनुसार यह मार्केट 2023 से 2029 के बीच 2.22% CAGR से बढ़ सकता है |
Atomberg के फंडिंग राउंड और निवेशक
कंपनी ने अब तक कुल $126+ मिलियन की फंडिंग जुटाई है। मुख्य निवेशकों की लिस्ट मे Temasek,Steadview Capital,Jungle Ventures,A91 Partners और Inflexor Ventures जैसे नाम शामिल है |
साल 2023 में Atomberg ने अकेले $86 मिलियन जुटाए थे। कंपनी अभी एक और फंडिंग राउंड उठाने की तैयारी में है।
Atomberg के बड़े Competitors
Atomberg की टक्कर भारत के पुराने और मजबूत ब्रांड्स से है, खासकर Fan category और Smart appliances space में।
सीधे प्रतिद्वंद्वी के रूप मे Orient Electric,Crompton Greaves और Havells India है ये Atomberg जैसे सेगमेंट मे काम करते है |
इसके अलावाँ अन्य प्रमुख Competitors के रूप मे Usha International,Bajaj Electricals,Polycab India,Luminous Power Technologies,V-Guard Industries और Khaitan Electricals जैसे बड़े नामों से सामना है |
ये भी पढ़ें:-
