Emmvee Photovoltaic IPO GMP ₹20, पहले दिन सिर्फ 0.09x सब्सक्राइब – क्या बढ़ेगा रिस्पॉन्स?

Emmvee Photovoltaic IPO GMP Today: एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड (Emmvee Photovoltaic Power Ltd) के ₹2,900 करोड़ के आईपीओ को पहले दिन यानी 11 नवंबर 2025 को ठंडा रिस्पॉन्स मिला ,IPO को पहले दिन सिर्फ 0.09 गुना (9%) सब्सक्रिप्शन मिला।

तो वहीं रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में इश्यू 0.34 गुना भरा, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अभी तक बहुत कम रुचि दिखाई और यह हिस्सा सिर्फ 0.02 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 0.06 गुना बुकिंग दर्ज की गई।

आईपीओ के खुलने से पहले ही इसका Emmvee Photovoltaic IPO Grey Market Premium (GMP) चर्चा में था मार्केट रिपोर्ट्स के अनुसार, Emmvee Photovoltaic IPO GMP आज यानी 11 नवंबर की सुबह ₹20 पर देखा गया। इसका मतलब है कि शेयर की अनुमानित लिस्टिंग ₹237 प्रति शेयर के आसपास हो सकती है — यानी लगभग 9.22% का प्रीमियम पर ₹1380 तक का मुनाफ़ मिल सकता है मौजूद जीएमपी के अनुसार |

सोलर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Emmvee Photovoltaic Power Ltd. का आईपीओ 11 नवंबर 2025 से खुल चुका है। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है जिसके जरिए कंपनी करीब ₹2,900 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है।

कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹206 से ₹217 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक 69 शेयरों के एक लॉट से आवेदन कर सकेंगे। रीटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश राशि लगभग ₹14,973 तय की गई है।

अगर हम पिछले कुछ दिनों की बात करें, तो 5 नवंबर को GMP शून्य पर था, जबकि 6 नवंबर को यह ₹20 तक पहुंच गया। इससे साफ है कि निवेशकों की रुचि इस इश्यू में लगातार बढ़ रही है।

आज आईपीओ खुलने के बाद भी 06 नवंबर 2025 से ही उपलब्ध लेटेस्ट डेटा के अनुसार भी GMP ₹20 पर स्थिर बना हुआ है। हालांकि, यह याद रखना जरूरी है कि GMP केवल अनौपचारिक बाज़ार का संकेतक होता है और असल लिस्टिंग प्राइस इससे अलग भी हो सकता है।

कंपनी सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण के क्षेत्र में काम करती है और घरेलू सोलर डिमांड के बढ़ते ट्रेंड से इसका बिजनेस तेजी से विस्तार कर रहा है। लगभग ₹3,000 करोड़ के इस इश्यू को लेकर मार्केट में उत्साह बना हुआ है।

अब देखना यह होगा कि जब Emmvee Photovoltaic IPO 18 नवंबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होगा, तो क्या ये उम्मीदें असल लिस्टिंग में भी झलकेंगी या नहीं।

PhysicsWallah IPO कल लॉन्च हो रहा है – YouTube से भारत की टॉप EdTech कंपनी बनने की कहानी ..जानिए पूरी डिटेल, कीमत और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment