Emmvee Photovoltaic IPO: 2,900 करोड़ का इश्यू की शुरुआत .. भारत की दूसरी सबसे बड़ी सोलर कंपनी का आईपीओ

Emmvee Photovoltaic IPO Review

भारत की सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में एक और बड़ा आईपीओ दस्तक देने जा रहा है। देश की दूसरी सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल और सेल निर्माता कंपनी Emmvee Photovoltaic Power Ltd ने ₹2,900 करोड़ के आईपीओ के लिए तैयार खड़ी है |

यह बुक-बिल्ड इश्यू कुल 13.36 करोड़ शेयरों का होगा। इसमें से 9.88 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू के तहत जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल वैल्यू ₹2,143.86 करोड़ है। वहीं, 3.48 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में आएंगे, जिनकी कीमत लगभग ₹756.14 करोड़ होगी।

यह आईपीओ उस वक्त आ रहा है जब मार्केट पहले से ही Lenskart और Groww जैसी बड़ी कंपनियों के इश्यू मार्केट मे अपनी दस्तक दे चुके है। मंगलवार, 11 नवंबर 2025 से दो मेनबोर्ड आईपीओ खुल रहे हैं — जिनमें से एक Emmvee Photovoltaic Power है और दूसरा PhysicsWallah।

Emmvee का आईपीओ 11 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 नवंबर 2025 को बंद होगा। एलॉटमेंट की तारीख 14 नवंबर तय की गई है, जबकि लिस्टिंग 18 नवंबर 2025 को BSE और NSE दोनों पर होगी।

Emmvee Photovoltaic IPO Lot Size

कंपनी ने अपना प्राइस बैंड ₹206 से ₹217 प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम इन्वेस्टमेंट ₹14,973 होगा (69 शेयरों का एक लॉट),sNII निवेशक 14 लॉट यानी 966 शेयर (₹2,09,622) तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं bNII निवेशकों के लिए 67 लॉट यानी 4,623 शेयर (₹10,03,191) का विकल्प मौजूद है।

इस आईपीओ के लिए JM Financial, IIFL Capital Services, Jefferies India, और Kotak Mahindra Capital Company जैसे बड़े बुक रनिंग लीड मैनेजर इस आईपीओ को संभालने का मुख्य कार्य दिया गया है। वहीं, KFin Technologies Ltd. रजिस्ट्रार की भूमिका में है।

कंपनी के प्रमोटर्स मंजुनाथा डोंथी वेंकटारथ्नैया और शुभा मंजुनाथा डोंथी हैं, जो इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे।
इस IPO मे Retail Investors के लिए अधिकतम 10%,QIB के लिए कम से कम 75% और NII अधिकतम 15% तक आईपीओ का हिस्सा आरक्षित रखा गया है |

कंपनी इस आईपीओ से जुटाए गए फंड में से ₹1,621 करोड़ का उपयोग अपने और अपनी मुख्य सब्सिडियरी के लोन और ब्याज के भुगतान में करेगी। बाकी राशि का उपयोग कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

Emmvee Photovoltaic वित्तीय प्रदर्शन

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Emmvee Photovoltaic ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। कंपनी की रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष में 147% बढ़ी है, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 1177% की तेज उछाल देखने को मिली है। FY25 में कंपनी की राजस्व (Revenue from Operations) ₹23,356 करोड़ पहुंच गई, जो FY24 के ₹9,519 करोड़ से लगभग 2.5 गुना ज्यादा है।

Emmvee Photovoltaic कंपनी का परिचय

Emmvee Photovoltaic Power Limited, जिसकी शुरुआत मार्च 2007 में हुई थी, भारत की जानी-मानी इंटीग्रेटेड सोलर PV मॉड्यूल और सेल निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है और यह आज देश की दूसरी सबसे बड़ी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मानी जाती है।

मई 2025 तक कंपनी की सोलर PV मॉड्यूल क्षमता 7.80 गीगावॉट (GW) और सोलर सेल उत्पादन क्षमता 2.94 GW तक पहुंच चुकी है। यह क्षमता भारत में तेजी से बढ़ती सौर ऊर्जा मांग को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही है। कंपनी के पास कुल चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो कर्नाटक के दो स्थानों पर 22.44 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई हैं।

बेंगलुरु के दब्बासपेट स्थित सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत की सबसे बड़ी TOPCon (Tunnel Oxide Passivated Contact) सोलर सेल फैक्ट्रियों में से एक है।
कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो भी काफी मजबूत है — इसमें बिफेशियल और मोनोफेशियल TOPCon मॉड्यूल्स, सेल्स, और मोनो PERC मॉड्यूल्स शामिल हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती क्लीन एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं।

Emmvee के ग्राहक आधार की बात करें तो इसमें NTPC Renewable Energy, Ayana Renewable Power, Clean Max Enviro Energy, Hero Rooftop Energy, Prozeal Green Energy, KPI Green Energy, Aditya Birla Renewables, Blupine Energy, Zodiac Energy जैसी जानी-मानी कंपनियाँ शामिल हैं।

कंपनी ने हाल ही में NTPC Renewable Energy से खवाडा सोलर पार्क प्रोजेक्ट के लिए 795 मेगावॉट मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर भी हासिल किया है, जो इसके तकनीकी भरोसे और स्केल का सबूत है। वित्त वर्ष 2023–2024 के दौरान कंपनी ने 525 से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएँ दीं, जो इसकी बढ़ती मार्केट पहुँच को दर्शाता है।

मार्च 2025 तक कंपनी के पास 611 फुल-टाइम कर्मचारी थे, जो इसकी लगातार बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग और ऑपरेशनल गतिविधियों का समर्थन करते हैं।

भारत में सोलर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री भी तेज़ी से बढ़ रही है। मार्च 2022 में जहां देश की सोलर PV मॉड्यूल क्षमता लगभग 21 GW और सेल उत्पादन क्षमता 3.2 GW थी, वहीं मार्च 2025 तक यह बढ़कर क्रमशः 82 GW और 23 GW हो चुकी है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2030 तक भारत की घरेलू मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 175–185 GW और सेल क्षमता 85–95 GW तक पहुँच सकती है।

ये भी पढ़ें

सतीश कुमार, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (मुंबई) हैं, जिन्हें 2019 से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और निवेश के साथ-साथ ब्लॉगिंग का भी अनुभव है। वे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार, आईपीओ, तिमाही रिपोर्ट और फाइनेंस से जुड़ी ताज़ा खबरें आसान भाषा में प्रस्तुत करते हैं।

Share:

Leave a Comment