श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ तारीख ,जीएमपी,रिव्यू ,अलॉटमेंट स्टेट्स

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ तारीख ,रिव्यू ,जीएमपी ,सब्स्क्रिप्शन स्‍टेटस्‌,अलॉटमेंट स्‍टेटस्‌ ,लिस्टिंग ,लॉट साइज़ ,प्रोमोटर्स (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Date ,Review, GMP, Allotment Status ,Subscription Status ,Lot Size ,Promoters , Price Band Hindi)

इस आर्टिकल मे हम इस आईपीओ से जुडी सभी जानकारी बताने वाले हैं, आईपीओ की कीमती ,तारीख ,ग्रे मार्केट प्रीमियम , वित्तीय प्रदर्शन और प्रमोटर इत्यादि |

अगर आप श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ मे अपना पैसा लगने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल तो पूरा जरूर पढ़ें ताकी सही निर्णय ले सकें |

Table of Contents

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ रिव्यू (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Review)

श्रीवासवी एडेसिव टेप्सका आईपीओ 23 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक खुला रहेगा , यह कंपनी आईपीओ के जरिए 15.50 करोड़ रुपए इकठ्ठा करने किन योजना बनाई है , इसमे 3,780,000 शेयर्स की बोली लगाई जाएगी जिसके तहत कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी कम करने वाले हैं |

इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 41 रुपये प्रति शेयर की किमत तय की है और इसमे अपना आवेदन करने के लिए 3000 शेयर्स की बोली निवेशकों को लगानी होगी | आईपीओ से जुटाए जाने वाले पैसे मे से कंपनी 10.84 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल को पूरा करने और 3.10 करोड़ रुपये सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश को पूरा करने मे उपयोग करने वाली है और इस आईपीओ को लाने के लिए कंपनी 1.56  करोड़ रुपए खर्च कर रही है |

इस कंपनी की बारे मे बात करें तो इसका मुख्य कार्य टेप बनाने का है ये कई तरह के टेप बनाते है साथ ही बेचने और बाहर देशों मे भी भेजते हैं | इसके प्रोडक्ट मे दबाव संवेदनशील चिपकने वाला टेप, बीओपीपी टेप, इको-फ्रेंडली पेपर टेप, फिलामेंट टेप, डबल साइड टेप, पैकेजिंग टेप, स्पेशलिटी प्रोटेक्शन टेप, सरफेस प्रोटेक्शन टेप, मास्किंग टेप, स्पेशलिटी फोम शामिल है |

ये भारत मे 23 राज्यों मे अपने प्रोडक्ट को बेचते हैं और विदेशों मे मिस्र, फ्रांस, इंडोनेशिया, कुवैत, पोलैंड, कतर, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, इटली, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात समेत 13 विदेशी देशों मे अपने प्रोडक्ट को भेजते हैं |

यह अपने प्रोडक्ट को ऑटोमोटिव, लोकोमोटिव, एयरोस्पेस, रक्षा, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रिंट और पेपर, खाद्य और फार्मा, एफएमसीजी, सफेद और भूरे रंग के सामान, फर्नीचर, खुदरा, निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि इंडस्ट्री को बेचते हैं |

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ की जानकारी (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Details)

आईपीओ खुलेगा23 फरवरी 2023
आईपीओ बंद होगा28 फरवरी 2023
आईपीओ साइज़15.50 करोड़ रुपए
आईपीओ प्राइस बैंड41 रुपए प्रति शेयर
PE11.77
ऑफर फॉर सेल_
फ्रेश इशू3,780,000 शेयर्स (15.50 करोड़ रुपए)
फेस वैल्यू10 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज़3000 शेयर्स
लिस्टिंगNSE SME
रीटेल शेयर ऑफर50%
NII (HNI) शेयर ऑफर50%

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ तारीख (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Dates)

यह आईपीओ 23 फरवरी 2023 को खुलेगा और 20 फरवरी को इस आईपीओ मे निवेश करने का आखरी दिन है , आईपीओ का अलॉटमेंट 03 मार्च और रिफन्ड 06 मार्च को होनी है तो वहीं शेयर का डीमेट अकाउंट मे ट्रैन्स्फर 08 मार्च और आईपीओ की लिस्टिंग 09 मार्च 2023 को NSE SME पर होगी |

आईपीओ खुलेगा23 फरवरी 2023
आईपीओ बंद होगा28 फरवरी 2023
अलॉटमेंट03 मार्च 2023
रिफन्ड06 मार्च 2023
डीमैट में शेयरों का क्रेडिट08 मार्च 2023
लिस्टिंग09 मार्च 2023

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ का उद्देश (Objectives Of Srivasavi Adhesive Tapes IPO)

  • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं का वित्तपोषण
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ प्रॉस्पेक्टस (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Prospectus)

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ लीड मैनेजर (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Lead Managers)

  • SHRENI SHARES PRIVATE LIMITED 

Office No. 102, 1st Floor,
Sea Lord CHS, Plot No. 1/B, 1/A,
Survey No. A-12, Ram Nagar, Borivali (West),
Mumbai- 400 092, Maharashtra, India.
Phone: 22-2808 8456
Email: shrenishares@gmail.com
Website: www.shreni.in

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ रेजिस्ट्रार और पता (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Registrar & Address)

इस आईपीओ के लिए Bigshare Services Pvt Ltd आधिकारिक रेजिस्ट्रार हैं |

Office No. S6-2, 6th Floor,
Pinnacle Business Park,
Next to Ahura Centre, Mahakali
Caves Road, Andheri East,
Mumbai – 400 093
Telephone: +91 22 6263 8200
Email: ipo@bigshareonline.com
Website: www.bigshareonline.com

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स कंपनी का पत्ता :

Srivasavi Adhesive Tapes Limited
No. B 100, KSSIDC Industrial Estate,
Doddaballapura,
Bangalore 561 203
Phone: 08023629383
Email: investors@vasavitapes.com

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ प्रमोटर (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Promotors)

इस आईपीओ के कंपनी प्रमोटर के नाम कुछ इस प्रकार हैं

  • डीएन अनिलकुमारा(D N Anilkumara)
  • अश्विनी डीए (Ashwini DA)
प्रमोटर की होल्डिंग
आईपीओ के पहले99.84 प्रतिशत
आईपीओ के बाद73.21 प्रतिशत

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ सब्स्क्रिप्शन स्टेटस (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Subscription Status)

दिन/तारीख रीटेलNIIटोटल
पहला दिन (23 फरवरी 2023)0.180.680.43
दूसरा दिन (24 फरवरी 2023)0.411.150.78

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Allotment Status)

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करिए और अपनी ऐप्लकैशन डीटेल भर कर अपना अलॉटमेंट स्टेटस आईपीओ के लिए चेक करे सकते हैं |

आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक इनमे से कोई एक

  • Pan Card
  • Application Number / CAF Number
  • Beneficiary ID

यहाँ क्लिक करें : Bigshare Services Pvt Ltd वेबसाईट लिंक

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ वित्तीय प्रदर्शन (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Financial Performance)

साल कमाई खर्च मुनाफा
202046.35 करोड़ रुपए44.56 करोड़ रुपए1.01 करोड़ रुपए
202155.67 करोड़ रुपए53.12 करोड़ रुपए1.87 करोड़ रुपए
202263.92 करोड़ रुपए59.08 करोड़ रुपए3.62 करोड़ रुपए

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (Srivasavi Adhesive Tapes IPO Grey Market Premium)

तारीख जीएमपी (GMP)कॉस्टाकसौदा
23 फरवरी 202304 रुपए_रुपए_रुपए
24 फरवरी 202304 रुपए_रुपए_रुपए

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ क्या है ?

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ SME IPO है इसका आईपीओ साइज़ 15.50 करोड़ रुपये का है, कंपनी आईपीओ के तहत 3,780,000 शेयर की बिक्री करेगी इसके लिए प्रति शेयर 41 रुपये की किमत तय की गई है |

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ कब खुलेगा ?

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ 23 फ़रवरी 2023 को खुलेगा |

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ कब बंद होगा ?

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ 28 फ़रवरी 2023 को बंद होगा |

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ लॉट साइज़ क्या है ?

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ का लॉट साइज़ 3000 शेयर्स का है |

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट कब होगा ?

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ का अलॉटमेंट 03 मार्च 2023 को है |

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ की लिस्टिंग कब है ?

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ की लिस्टिंग 09 मार्च 2023 को है |

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ का जीएमपी कितना चल रहा है ?

श्रीवासवी एडेसिव टेप्स आईपीओ जीएमपी की जानकारी फिलहाल 04 रुपए चल रहा है |

Zerodha से आईपीओ मे आवेदन कैसे करें ?

1. जेरोध की वेबसाईट खोले और Console पर जाकर लॉगिंग करें |
2. Portfolio सेक्शन पर जाएं और IPO पर क्लिक करें |
3. Srivasavi Adhesive Tapes IPO को चुने और Apply करें |
4. अपनी “Bidding” “Price” और “UPI ID” भरें |
5. आईपीओ Application Submit करें |
6. अपनी UPI App पर जाएं या नेट बैंकिंग या BHIM App से अपने Mandate को Approve करें |

Leave a Comment